---विज्ञापन---

बिहार

‘जो सरकार चूहा नहीं पकड़ पा रही…’, तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर तीखा हमला

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो सरकार चूहा नहीं पकड़ पा रही है, वह अपराधियों को क्या पकड़ेगी। पढ़ें पटना से सौरभ कुमार की रिपोर्ट...

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 22, 2025 16:40
Tejashwi Yadav

बिहार में एक ओर जहां राज्य में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है, वहीं राज्य में लगातार अपराध भी बढ़ रहे हैं। हाल ही में पटना में 3 लोगों को गोली मारी गई थी। इस बीच, राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था को पूरी तरह विफल बताया और कहा कि सरकार आम नागरिकों की सुरक्षा में पूरी तरह नाकाम हो चुकी है।

---विज्ञापन---

‘पुलिस खुद गुंडागर्दी कर रही’

तेजस्वी यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो सरकार चूहा नहीं पकड़ पा रही है, वह अपराधियों को क्या पकड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है और पुलिस खुद गुंडागर्दी कर रही है। राज्य में हालात बेकाबू हो गए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘अचेत अवस्था’ में हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस निर्दोष लोगों को थानों में बुलाकर पीट रही है। यहां तक कि महिलाओं पर भी अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन शासन में बैठे लोग मूकदर्शक बने हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री को तेजस्वी की चुनौती

इस दौरान तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर खुली बहस की चुनौती भी दी। उन्होंने कहा कि मंगल पांडे जहां चाहें, जब चाहें, डिबेट कर सकते हैं। जगह और समय भी वह खुद तय कर सकते हैं। बस हमें एक दिन पहले बता दें, मैं उनसे बहस के लिए तैयार हूं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी तंज कसा कि विधानसभा में तो स्वास्थ्य मंत्री का मुंह नहीं खुलता, वे बहस क्या करेंगे?

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: डिजिटल कुरुक्षेत्र में छिड़ी सियासी महाभारत

बेरोजगारी पर क्या बोले तेजस्वी?

राज्य में युवाओं के आंदोलन और बेरोजगारी पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जो छात्र और अभ्यर्थी अपने अधिकारों और नौकरियों की मांग करते हैं, उन्हें पुलिस की लाठियों का सामना करना पड़ता है, और मुख्यमंत्री चुप रहते हैं। तेजस्वी यादव के इस तीखे बयान से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है और विपक्ष ने एक बार फिर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।

First published on: May 22, 2025 04:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें