बिहार विधानसभा चुनाव में एक चरण के मतदान हो चुके हैं। दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होना है। आरजेडी से अलग होकर लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने नई पार्टी बनाकर मैदान में उतरे हैं। शनिवार को तेजप्रताप यादव बीजेपी सांसद रवि किशन के साथ नजर आए। इससे तेजप्रताप के बीजेपी में जाने की चर्चा तेज हो गई। इस मामले में तेजप्रताप यादव ने कहा कि हम तो शुरू से कहे ही है कि जो बेरोजगारी मिटाएगा, जो रोजगार देगा, हम उसके साथ रहेंगे। वहीं बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि तेजप्रताप दिल वाले इंसान है और भोलेनाथ के भक्त हैं। सारे लोग जिसका लक्ष्य सेवा है और निस्वार्थ सेवा है। बगैर कोनो पर्सनल एजेंडा के उसके लिए भाजपा तो सदैव अपना पूरा सीना खोल के रखती है।
पूरी खबर जानने के लिए देखिए वीडियो….









