Bhai Virendra controversial statement: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले तेज प्रताप यादव की बगावत फिलहाल सुर्खियों में हैं। उन्होंने स्वयं ऐलान किया है कि वे महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस बीच तेज प्रताप ने आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र को लेकर पिता लालू यादव और तेजस्वी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों के उलट एससी-एसटी समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी करने वाले और जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ पार्टी क्या कार्रवाई करेगी।
क्या RJD अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों के उल्ट SC-ST समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की, जान से मारने की धमकी दी।
---विज्ञापन---मुझे तो जयचंदों की साज़िश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया…
अब देखना है कि बवाल करने वालों पर भी पार्टी… pic.twitter.com/BgwtS5AUTJ
---विज्ञापन---— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 28, 2025
उन्होंने आगे कहा कि मुझे तो जयचंदों की साजिश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया। अब देखना है कि क्या बवाल करने वालों पर भी पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी। संविधान का सम्मान भाषणों में नहीं, आचरण में भी दिखना चाहिए। तेज प्रताप ने इसके साथ ही एक कार्टून भी शेयर किया है। इसमें भाई वीरेंद्र के अलावा एक और व्यक्ति है जो कुर्सी पर बैठा है। वहीं पीछे दीवार पर बाबा साहेब का फोटो भी लगा है।
ये भी पढ़ेंः पंचायत स्टाइल में सचिव को धमकाने वाले विधायक बुरे फंसे, SC-ST थाने में दर्ज हुआ केस
जानें क्या है पूरा मामला
पूरा मामला आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र के वायरल ऑडियो क्लिप से जुड़ा है। इसमें भाई वीरेंद्र एक पंचायत सचिव को धमकी दे रहे हैं। जिसमें वे डेथ सर्टिफिकेट को लेकर बात कर रहे होते हैं लेकिन इसके बाद वे अचानक नाराज हो जाते हैं। उन्होंने पंचायत सचिव को घसीटकर जूते से मारने की बात कही। इसके अलावा कहा कि चाहो तो रिकॉर्ड कर लो।
कुछ और भी हो सकता है- विधायक
इसके बाद पंचायत सचिव ने कहा कि मेरा ट्रांसफर करवा दीजिए लेकिन इस तरह बात मत कीजिए। इस पर विधायक ने कहा कि यह केवल ट्रांसफर तक सीमित नहीं रहेगा कुछ और भी हो सकता है। मामले को लेकर भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना के थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
ये भी पढ़ेंः बिहार में चला ‘ऑडियो वायरल ट्रेंड’, तेजस्वी यादव के विधायक ने दी ‘जूते से मारने’ की धमकी