---विज्ञापन---

बिहार

Bihar: DSP संजीव पर बड़ी कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति मामले में 3 जिलों में हुई छापेमारी

बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने जहानाबाद में तैनात डीएसपी संजीव कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी छापेमारी शुरू की है। क्या है पूरा मामला, पढ़ें अमिताभ ओझा की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepti Sharma Updated: Aug 8, 2025 11:57

बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत एक और लोकसेवक पर कार्रवाई की गई है। विशेष निगरानी इकाई ने जहानाबाद में तैनात डीएसपी संजीव कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई शुरू की है।

SUV की टीम ने बुधवार सुबह पटना, खगड़िया और जहानाबाद स्थित डीएसपी संजीव कुमार के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई पहले से जुटाए गए पुख्ता सबूतों और शुरू की जांच के आधार पर की जा रही है।

अवैध संपत्ति बनाने का आरोप

---विज्ञापन---

खबर के मुताबिक, डीएसपी पर करीब करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति बनाने का आरोप लगा है। इस मामले में SUV ने सर्विलांस स्टेशन में खुद एफआईआर दर्ज की है। SUV अधिकारियों की टीम छापेमारी की अगुवाई कर रही है। फिलहाल कार्रवाई का पहला चरण है। इसलिए जब्त संपत्तियों या दस्तावेजों का डिटेल अभी शेयर नहीं की गई है।

सूत्रों के मुताबिक, जांच दल को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिले हैं, जिनका विश्लेषण किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में जांच पूरी होने के बाद और भी खुलासे हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- राजगीर में एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेन्स चैम्पियनशिप 2025 का आगाज, 9 देशों की टीमें भिड़ेंगी खिताब के लिए

First published on: Aug 08, 2025 10:57 AM

संबंधित खबरें