---विज्ञापन---

मुसलमानों के लिए मांगा अलग देश, बिहार के प्रोफेसर के सोशल मीडिया पोस्ट पर मचा बवाल

Bihar Professor Controversial post: बिहार के एक प्रोफेसर ने मुस्लिमों के लिए अलग होमलैंड की मांग की, जिसके बाद विवाद पैदा हो गया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 7, 2024 16:13
Share :
bihar professor khursheed alam controversial post
असिस्टेंट प्रोफेसर खुर्शीद आलम, जिन्होंने की मुस्लिमों के लिए अलग होमलैंड की मांग (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

Bihar’s professor wants separate homeland for Muslims:  बिहार के प्रोफेसर के एक बयान से राज्य में विवाद पैदा हो गया है। सीवान के नारायण कॉलेज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर खुर्शीद आलम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए मुसलमानों के लिए अलग होमलैंड की मांग की है। विवादित पोस्ट को लेकर छात्रों के विरोध प्रदर्शन के कारण पुलिस ने शनिवार को आलम के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी। नारायण कॉलेज छपरा के जय प्रकाश यूनिवर्सिटी से संबद्ध है।

छात्रों ने आलम के पुतले का किया दहन

खुर्शीद आलम के सोशल मीडिया पोस्ट के सामने आने के बाद छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आलम के पुतले का दहन किया और उनको नहीं हटाए जाने पर कक्षाओं का बहिष्कार करने की धमकी भी दी। आखिर विश्वविद्यालय प्रशासन को आलम को कारण बताओ नोटिस जारी करना पड़ा, जिसके बाद आलम ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद से इस्तीफा दे दिया और अपने पोस्ट पर पैदा हुए विवाद को लेकर माफी मांगी।

---विज्ञापन---

डिलीट किए विवादित पोस्ट

आलम ने कहा कि मैंने कभी भी अपने पोस्ट के माध्यम से किसी की भावना को ठेस पहुचाने की कोशिश या इरादा नहीं किया। अगर इन पोस्ट से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। इसके साथ ही उन्होंने अपने सभी विवादित पोस्ट को  डिलीट कर दिया।

आलम ने क्या पोस्ट किया था?

आलम नारायण कॉलेज में राजनीति विभाग के प्रमुख थे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दो पोस्ट किए थे। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- संयुक्त पाकिस्तान और बांग्लादेश जिंदाबाद। वहीं, दूसरे पोस्ट में लिखा- भारतीय मुसलमान पाकिस्तान और बांग्लादेश से सटे एक अलग होमलैंड चाहते हैं।

यह भी पढ़ें:

Video: ‘बेहोश नहीं किया, 16 इंजेक्शन लगाए’; डॉक्टरों ने बताया कैसे 5 साल की बच्ची के ब्रेन से निकाला ट्यूमर?

यूपी कांग्रेस के नेता 15 जनवरी को करेंगे रामलला के दर्शन, जानें किनको मिला न्यौता

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Jan 07, 2024 04:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें