Sanchita Basu Fan Truck Driver Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक सोशल मीडिया पर स्टार के लिए ट्रक ड्राइवर ने अपनी दिवानगी जाहिर की है। वीडियो में ट्रक ड्राइवर ये कहता दिखाई दे रहा है कि वो स्टार के बिना जिंदा नहीं रह सकता है और उसके लिए अगर उसे अगर अपनी किडनी दान भी करनी पड़ी तो वो कर देगा। ट्रक ड्राइवर की ये दीवानगी टिक-टॉक स्टार और साउथ एक्ट्रेस संचिता बासु के लिए थी।
टिक-टॉक के लिए ड्राइवर की दीवानगी
बता दें कि, संचिता बासु टिक-टॉक से लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुई थी। सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता को देखते हुए साउथ की फिल्म ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ में लीड हीरोइन के लिए कास्ट किया गया। संचिता बासु सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को अपने अपडेट की जानकारी देती रहती हैं। संचिता बासु के फैंस में से एक ये ट्रक ड्राइवर है। वायरल वीडियो में ड्राइवर ने कहता दिखाई दे रहा है कि भले ही उसका प्यार एकतरफा है, लेकिन वो संचिता के बिना नहीं रह सकता है। ड्राइवर ने कहा कि उसे संचिता के रील्स और फिल्म देखना काफी पसंद हैं और वो स्टार को देखे एक पल भी नहीं रह सकता है। अपनी दीवानगी जाहिर करते हुए ड्राइवर कहा कि वो संचिता के लिए अपनी दोनों किडनी दान दे देगा।
यह भी पढ़ें: पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए CM की अरदास, गोल्डन टेंपल में पीली पगड़ी पहन जुटे मंत्री-विधायक और हजारों लोग
फेसबुक पर पोस्ट हुआ वीडियो
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो बिहार के भागलपुर जिले के एक युवक का है, जिसने इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया है। वीडियो के वायरल होने के बाद से गुगल पर संचिता बासु के नाम के साथ काफी ज्यादा सर्च किया गया है। वीडियो में संचिता बासु के लिए युवक की दीवानगी को देख सभी बेहद हैरान है। वीडियों के युवाओ के बीच काफी ज्यादा देखा जा रहा हैं।