---विज्ञापन---

पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए CM की अरदास, गोल्डन टेंपल में पीली पगड़ी पहन जुटे मंत्री-विधायक और हजारों लोग

CM Mann Ardaas with 40,000 people in Golden Temple: सीएम मान ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया सब लोगों के साथ मिलकर नशे के खिलाफ अरदास की।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 18, 2023 17:28
Share :

अमित पांडेय,

CM Mann Ardaas with 40,000 people in Golden Temple, अमृतसर: पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए मान सरकार लगातार काम कर रहा है। इसके लिए सरकार की तरफ से लोगों और युवाओं में जागरुकता फैलाने के लिए नए-नए उठाएं जा रहा हैं। ऐसा कुछ मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुधवार को भी किया। युवाओं के बीच में नशों को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से ‘द होप इनशिएटिव’ मुहिम के तहत गोल्डन टेम्प में अरदास की गई। जिसमें 40 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लेने पहुंचे। इसमें बच्चों से लेकर युवा तक सभी शामिल थे। इस अरदास में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों ने पीली पगड़ियां, पटके और चुननियां धारण कर रखी थी। सीएम मान ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया सब लोगों के साथ मिलकर नशे के खिलाफ अरदास की।

हजारों नौजवानों के साथ सीएम मान ने की अरदास

सीएम मान के साथ हजारों नौजवानों ने परमात्मा के आगे अरदास की। साथ ही भगवान से मांगा कि वो उन्हें इतनी शक्ति प्रदान करें कि वो पंजाब में से इस कुरीति की जड़ काटने के उद्देश्य से शुरू किये इस मिशन पूरा सके। उन्होंने राज्य में से नशों के मुकम्मल ख़ात्मे और नौजवानों की ताकत को रचनात्मक दिशा में लाने के मंतव्य से शुरू किये इस मिशन की सफलता के लिए अरदास की। दरबार साहिब में अरदास की रस्म ग्रंथी सिंह बलजीत सिंह जी ने निभाई।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सदियों से श्री हरिमन्दिर साहिब प्रत्येक नेक कार्य के लिए मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। सीएम मान ने कहा कि इस मुहिम में बड़ी संख्या नौजवानों की मौजूदगी इस बात का प्रमाण है कि पंजाब की नौजवान पीढ़ी इस नेक कार्य में राज्य सरकार का सहयोग करने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें: सुधर जाओ नहीं तो ट्रिगर दब जाएगा…पंजाबी सिंगर ने शख्स की कनपटी पर पिस्तौल तान आखिर ऐसा क्यों कहा?

मिशन ‘द होप इनशिएटिव’ 

मुख्यमंत्री ने कहा कि नशों के खिलाफ यह अपनी तरह की पहली लोक लहर है, जिससे इस श्राप की कमर तोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि ‘द होप इनशिएटिव’ के अंतर्गत शुरू किये इस नशा विरोधी मिशन में ‘‘अरदास करो, हलफ़ लो और खेड्डो’’ की तीन स्तरीय रणनीति बनायी गई है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के पहले पड़ाव के तौर पर हज़ारों नौजवान आज पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए की अरदास में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन अरदास के द्वारा हज़ारों और लोग भी इस मुहिम के साथ जुड़े हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब को पूरी तरह नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए परमात्मा की अपार कृपया स्वरूप यह मुहिम शुरू की गई है।

नशा तस्करों पर कसी नकेल 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार नशों के खिलाफ मुहिम ज़मीनी स्तर पर शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब लोगों के सक्रिय सहयोग और तालमेल से इस खतरे का बिल्कुल सफाया किया जायेगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि एक तरफ़ नशा तस्करों को जेलों में डाल कर नशों की सप्लाई लाईन को तोड़ा जा रहा है, दूसरी तरफ नशा पीड़ितों के इलाज और पुनर्वास पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है।

First published on: Oct 18, 2023 05:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें