Encounter in Begusarai: बिहार में नई सरकार का गठन हो गया है। नई सरकार में नीतीश कुमार सीएम और सम्राट चौधरी गृहमंत्री बने हैं। सम्राट चौधरी के गृहमंत्री बनते हुए पुलिस ने बेगूसराय में बड़ा एनकाउंटर किया। बीती रात बेगूसराय में एसटीएफ और जिला पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया। साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र शालिग्राम और मल्हीपुर गांव के आसपास मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी। इससे वह घायल हो गया। वहीं बाकी अंधेरे का फायदा उठाकर बाकी भागे निकले।
जानकारी के अनुसार, घायल बदमाश की पहचान शिव व्रत राय के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार, कफ सिरप और नकद राशि बरामद की है। बताया गया कि एसटीएफ को इनपुट मिला था कि फरार चल रहा इनामी अपराधी शिवदत्त राय साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर के आसपास हथियार खरीदने आया है। सूचना मिलते ही एसटीएफ टीम वहां पहुंच गई। टीम ने स्थानीय थाना पुलिस को भी अपने साथ लिया।
यह भी पढ़ें: कैसे दिल्ली पुलिस ने चार वांटेड गैंगस्टरों को किया ढेर? मुख्य आरोपी रंजन पाठक पर दर्ज हैं 8 मुकदमे
पुलिस ने बताया कि मुठभेड में अपराधियों की ओर से 6-7 राउंड फायरिंग की गई, जबकि पुलिस ने आत्मरक्षा में 3 राउंड गोलियां चलाईं। आरोपी शिवदत्त राय पर कई मामले दर्ज हैं। सरपंच पुत्र की हत्या में राय करीब दो सालों से फरार था। इसके अलावा राय पर कई अन्य गंभीर आपराधिक मामले भी हैं। पुलिस अब भी साथ में मिले फरार अपराधियों की तलाश तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें: BJP जिलाध्यक्ष के घर फायरिंग करने वाले का एनकाउंटर, मथुरा में बदमाश के पैर में लगी गोली










