बिहार विधानसभा के लिए 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है। इसके लिए 4 नवंबर की शाम से प्रचार बंद होना है। इससे पहले महागठबंधन से सीएम पद से दावेदार तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणाएं की हैं। तेजस्वी ने माता-बहनों को 30 हजार रूपये देने का ऐलान किया है। मां-बहन मान एक साल तक एकमुश्त देने का वादा किया है।
आरजेडी नेता और महागठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बनने के बाद, मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी को, हम ‘माई बहिन मान योजना’ के तहत महिलाओं के खातों में पूरे साल के लिए 30,000 रुपये जमा करेंगे।
यह भी पढ़ें: चुनाव के बीच अपने ही प्रत्याशी को RJD ने क्यों दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता? 6 साल के लिए निष्कासित
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे घोषणापत्र में उल्लेख किया गया है कि सरकारी कर्मचारी, चाहे वह पुलिस हो या स्वास्थ्यकर्मी या शिक्षक, उनका ट्रांसफर पोस्टिंग उनके होम कैडर के 70 किलोमीटर के दायरे में ही होगा। इसके अलावा वादा करते हुए कहा कि हम किसानों को एमएसपी के अलावा धान के लिए 300 रुपये और गेहूं के लिए 400 रुपये देंगे। हम किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम पूरे बिहार में प्रचार कर रहे हैं। चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का यह आखिरी दिन है। लोग बदलाव के मूड में हैं। इस बार बिहार की जनता पिछले 20 सालों से सत्ता में काबिज सरकार को उखाड़ फेंकेगी। मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग जीत रहे हैं, बिहार की जनता जीत रही है। हम 18 नवंबर को शपथ लेंगे।
यह भी पढ़ें: ’14 नवंबर को राहुल और लालू की पार्टियां पूरी तरह खत्म हो जाएंगी…’, अमित शाह ने साधा विपक्ष पर निशाना
इसके अलावा आरजेडी मीसा भारती ने कहा कि हमें जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, तेजस्वी को बिहार के बेरोजगार भाइयों का समर्थन मिल रहा है क्योंकि हम उनके मुद्दों पर चुनाव में जा रहे हैं। हम युवा, महिला, महंगाई और नौकरी की बात कर रहे हैं। 2005 से डबल इंजन की सरकार है। कहा कि बिहार की दुर्दशा सबने देखी है, बिहार में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद न कारखाना है, न रोजगार का साधन, पलायन सबसे ज्यादा है।










