---विज्ञापन---

बिहार

‘जब नीतीश कुमार का खुद पर नहीं है कंट्रोल तो बिहार को कौन चला रहा है?’ तेजस्वी यादव ने किया बड़ा दावा

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा से कहता आया है कि सीएम नीतीश अब फैसले लेने के लायक नहीं हैं। अब वो थक चुके हैं और पार्टी के कुछ लोगों ने उन्हें हाईजैक कर लिया है। पढ़िए पटना से संवाददाता सौरव कुमार की ये रिपोर्ट।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: May 5, 2025 20:46
Tejashwi Yadav Targets on CM Nitish Kumar
राजद नेता तेजस्वी यादव। (फाइल फोटो)

बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी चरम पर है। इसी कड़ी में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी बीच सोमवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को हाइजैक कर लिया गया है। बिहार को कोई और चला रहा है। इसका प्रमाण उन्होंने खुद अपने बयान से दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि वो खुद जब दूसरों की राय से चलते हैं तो इतना बड़ा राज्य कौन चला रहा है?

क्या कहा तेजस्वी यादव ने?

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘जिस स्थिति से मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) गुजर रहे हैं, उसे लेकर हमें दुख होता है। हम बार-बार मुख्यमंत्री से कहते हैं कि अब वे थक चुके हैं। मुख्यमंत्री अपने बयान से यह साबित कर रहे हैं कि बिहार को कोई और चला रहा है, मुख्यमंत्री को हाईजैक कर लिया गया है।’ तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने खुद कई बार कहा है कि उन्हें फलां-फलां लोग इधर-उधर ले गए थे। इतना बड़ा फैसला गठबंधन में आने का या जाने का, किस गठबंधन में रहना है नहीं रहना है, जब ये फैसला वो खुद नहीं कर सकते तो इतना बड़ा राज्य कैसे चला रहे हैं? उनके इस बयान से साफ जाहिर है कि बिहार को कई और चला रहा है।

---विज्ञापन---

‘यह अब आम धारणा हो गई है’

सीएम नीतीश के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह अब आम धारणा हो गई है। नीतीश कुमार किसी भी सभा में बोलते हैं, अब इधर-उधर नहीं जाएंगे। तेजस्वी ने कहा कि आप सब लोग एक बात जान लीजिए कि आखिर बार-बार मुख्यमंत्री को ऐसा क्यों बोलना पड़ रहा है। वह टायर्ड हो चुके हैं। जिसको वह प्रमाणित कर रहे हैं। जब मुख्यमंत्री खुद ही प्रमाणित कर रहे हैं कि उनकी नहीं चलती है। कोई लेकर उन्हें लेकर चला जाता है, कोई इधर लेकर चले जाते हैं, कोई उधर लेकर चले जाते हैं। यानी अपने मन से अब वह खुद ही नहीं चल पा रहे हैं तो बिहार को कौन चला रहा है?

‘सीएम ने खुद ही खड़ा किया बड़ा सवाल’

तेजस्वी ने कहा कि सबसे बड़ा सवाल तो मुख्यमंत्री ने खुद ही अपने वक्तव्य में खड़ा किया है। उन्होंने प्रश्न चिन्ह छोड़ दिया है कि जिसका खुद पर कंट्रोल ना हो, जो इतना बड़ा गठबंधन बदलने का डिसीजन नहीं ले पा रहे हैं तो समझिए बिहार कैसे चल रहा है?

सीएम की बैठक को लेकर भी साधा निशाना

वहीं, मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार को विधायकों-मंत्रियों की बैठक को लेकर तेजस्वी ने कहा कि राज्य में जिस तरह से भ्रष्टाचार बड़ा हुआ है। उसी को लेकर सीएम ने बैठक बुलाई होगी और पूछ रहे होंगे कि भ्रष्टाचार में कितना कलेक्शन हुआ है। इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि हमको नहीं लगता है कि मुख्यमंत्री को डिप्टी सीएम या उनके मंत्रियों के नाम का भी नाम पता होगा। रिटायर्ड अधिकारी लोग हैं, जो बिहार को चला रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: May 05, 2025 08:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें