Manoj Kumar Jha On Nitish Kumar (संजय कुमार सिन्हा, भागलपुर) : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा बुधवार को भागलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कई राजनीतिक मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की लड़ाई बीजेपी-जेडीयू या नए नवेले से नहीं है, बल्कि बिहार की बदहाली और बेरोजगारी है। उन्होंने कहा कि वे भागलपुर अपने निजी कार्यक्रम में आए हैं, जिसमें देवनारायण मिश्र की मूर्ति का अनावरण करना भी है।
आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने कहा कि बिहार के पूर्व डिप्टी सएम तेजस्वी यादव ने बार-बार कहा है कि उनकी लड़ाई भारतीय जनता पार्टी जनता (BJP), जनता दल यूनाइटेड (JUD) या फिर नए नवेले से नहीं, बल्कि बिहार की बदहाली-बेरोजगारी से है। उन्हें सत्ता परिवर्तन नहीं चाहिए, बल्कि बिहार की व्यवस्था दुरुस्त चाहिए।
यह भी पढ़ें : Bihar Cabinet Expansion: डिप्टी सीएम समेत बीजेपी के मंत्रियों के कतरे जाएंगे पर! नए Ministers ऐसे होंगे एडजस्ट
लोगों को 200 यूनिट फ्री बिजली मिले : मनोज कुमार झा
उन्होंने आगे कहा कि जातिगत समीकरण बहुत जरूरी है। लोगों को 200 यूनिट फ्री बिजली मिले, वेलफेयर के तहत वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन 400 से बढ़कर ज्यादा किया जाए। बेरोजगार छात्रों को आने जाने में सुविधा मुहैया हो। सरकार ने युवाओं के लिए नौकरी का जो वादा किया है, उसे पूरा करे, क्योंकि हम लोगों ने चार लाख 75 हजार नौकरियां देकर एक रिकॉर्ड बनाया है। वर्तमान सरकार से भी उम्मीद है कि आज के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरी मिले, जुमलेबाजी से कुछ नहीं होने वाला है।
इधर-उधर में बिहार को किधर ले जा रहे नीतीश कुमार : राजद नेता
राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि हमारा मकसद बिहार समृद्ध हो, युवा नौकरी में आए है, न कि बीजेपी-जेडीयू या फिर नए नवेले से लड़ाई करना है। उन्होंने यह भी बताया कि नीतीश कुमार 2022 में कहते थे कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें खा जाना चाहती थी, लेकिन अब वे राजद में आकर ठीक हैं। मनोज कुमार झा ने कहा कि नीतीश कुमार की अंतरात्मा सोती जागती रहती है। इधर-उधर में नीतीश कुमार बिहार को किधर ले जा रहे हैं, यह पता नहीं है?
यह भी पढ़ें : बिहार में शपथ ग्रहण के बाद क्या बोले मंत्री? जातिगत समीकरण पर दिया बड़ा बयान