---विज्ञापन---

बिहार

Bihar Chunav 2025: बिना सीट बंटवारे के लालू यादव ने बांट दिए सिंबल, NDA में भी मचा घमासान, आज होगी प्रेस कांफ्रेस?

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के नामांकन की उलटी गिनती शुरू हो गई है, लेकिन सीट बंटवारे को लेकर NDA और INDIA दोनों गठबंधन में घमासान जारी है. NDA में नीतीश कुमार की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है, जबकि INDIA गठबंधन में लालू प्रसाद यादव ने सीट शेयरिंग के ऐलान से पहले ही 14 उम्मीदवारों को पार्टी सिंबल दे दिया, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 14, 2025 07:48
Bihar Election 2025
Bihar Election 2025

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव के पहले चरण के नामांकन के लिए अब वक्त बेहद कम बचा है लेकिन सीट बंटवारे को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. एक तरफ जहां NDA ने सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया तो वहीं INDIA की तरफ से इसका ऐलान नहीं हो पाया है. NDA में नीतीश कुमार की नाराजगी की खबर सामने आ रही है तो वहीं INDIA का कहना है कि हमारे यहां सबकुछ ठीक है लेकिन दिल्ली से पटना लौटते ही देर शाम को लालू प्रसाद यादव ने सीट शेयरिंग का ऐलान होने से पहले ही सिंबल बांटना शुरू कर दिया. इससे कई तरह के सवाल उठ खड़े हुए.

जानकारी के मुताबिक, INDIA में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फस गया था. VIP के मुकेश साहनी अधिक सीटों की मांग कर रहे थे लेकिन बिहार में बात नहीं बनी. इसके बाद तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी दिल्ली आ गए. चर्चा था कि वह कांग्रेस के साथ बैठक करेंगे और मामले कि सुलझा लेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में दोनों की कांग्रेस नेताओं से मुलाकात नहीं हो पाई, हालांकि फोन पर बात जरूर हुई और विवाद सुलझ जाने बात कही गई.

---विज्ञापन---

पटना पहुंचते ही लालू यादव ने बांटे सिंबल

हालांकि इसके बावजूद सीट शेयरिंग का ऐलान नहीं हो पाया है. इस बीच दिल्ली से पटना वापस पहुंचते ही जिस तरह लालू प्रसाद यादव ने 14 नेताओं को पार्टी का सिंबल दे दिया, उससे सवाल उठने लगे हैं कि कहीं राजद की तरफ से कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश तो नहीं की जा रही? आरजेडी का सिंबल पाने वाले नेताओं में पटना के मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र, परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार, हथुआ से राजेश कुमार, मटियानी से बोगो सिंह, मसौढ़ी से रेखा पासवान और संदेश से दीपू सिंह समेत कई नाम शामिल हैं.

वहीं NDA में भी घमासान की बात सामने आ रही है. जहां सीट शेयरिंग का ऐलान करते हुए NDA ने एकजुटता दिखाने की कोशिश की थी, वहीं इसके अगले ही दिन नीतीश कुमार की नाराजगी सामने आ गई. बताया जा रहा है कि विवाद सीटों को लेकर है. जेडीयू का कहना है कि कई ऐसी सीटें, जहां JDU मजबूत स्थिति में हैं, उसे गठबंधन के अन्य दलों को दे दिया गया है. जिसमें बीजेपी और चिराग पासवान की पार्टी LJP शामिल है.

यह भी पढ़ें: NDA के सीट बंटवारे से बेहद नाराज हैं नीतीश कुमार, JDU की सीटिंग सीट LJP को दिए जाने पर भड़के

बता दें कि यह पहला ऐसा चुनाव है, जिसमें नीतीश कुमार की पार्टी JDU को बीजेपी से अधिक सीटें नहीं मिली हैं. वरना JDU हमेशा बड़े भाई की भूमिका में रही है. इस बार दोनों बराबर 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें दी गई हैं, जबकि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) को छह-छह सीटें मिली हैं. NDA की तरफ से आज प्रेस कांफ्रेंस होने वाली है लेकिन अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

First published on: Oct 14, 2025 07:48 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.