---विज्ञापन---

राहुल गांधी के सेना और मेक इन इंडिया के बयान पर रविशंकर प्रसाद का पलटवार, बोले-‘सेना पर कब तक उठाते रहेंगे सवाल’ 

बिहार: दिल्ली के लाल किले से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संबोधन का बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया है। शनिवार को बिहार में मीडिया से बात करते हुए उनहोंने कहा, राहुल गांधी ने ‘मेक इन इंडिया’ पर सवाल उठाया। आज भारत चीन के बाद मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है। राहुल […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 24, 2022 20:20
Share :
रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)

बिहार: दिल्ली के लाल किले से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संबोधन का बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया है। शनिवार को बिहार में मीडिया से बात करते हुए उनहोंने कहा, राहुल गांधी ने ‘मेक इन इंडिया’ पर सवाल उठाया। आज भारत चीन के बाद मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है। राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि सैमसंग और एप्पल फोन अब भारत में बन रहे हैं।

 

देश की सेना का अपमान किया

बीजेपी नेता ने कहा राहुल गांधी ने आज फिर भारतीय सेना पर सवाल उठाया। वह पूछ रहे हैं कि जमीन कब वापस होगी? लेकिन जमीन कब ली गई? वीडियो में दिखाया गया है कि सेना तवांग में मुंहतोड़ जवाब दे रही है और वह कहते हैं कि सेना ‘पिट्टी है’। वह बाले सेना के बारे में अभद्र टिप्पणी करना उनकी पार्टी की रणनीति है।

अपनी पार्टी नहीं जोड़ पाए 

बीजेपी नेता ने आगे सवाल करते हुए कहा कि जो अपनी पार्टी को नहीं जोड़ सकते वो भारत को जोड़ने की बात करते हैं। वह बोले अगर आप देश को जोड़ने निकले हैं तो आपसे ये सवाल पूछा जाएगा ही कि आप भारत जोड़ो यात्रा के जरिए भारत को कितना जोड़ पाए हैं और आप भारत से कितना जुड़ पाए?

टुकड़े-टुकड़े गैंग शामिल

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग भी शामिल हुए, जिन्होंने देश के खिलाफ अपमानजनक बातें कहीं और आपने भी तो अपने भारत दर्शन के दौरान देश की सेना का अपमान किया। उन्होंने कहा कि राहुल कहते हैं कि मोहब्बत का पैगाम लेकर आया हूं, लेकिन आप तो प्रधानमंत्री के खिलाफ ही बोलते हैं।

 

खास परिवार को बचाने की यात्रा 

बीजेपी नेता ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा एक खास परिवार को बचाने की यात्रा है। इनके साथ वे लोग शामिल हैं जो भ्रष्टाचार के आरोपी हैं और जिनकी राजनीति खतरे में है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को जोड़ने की बात कर रहे थे तब इन्होंने ही कहा था कि थाली पीटने से क्या होगा, मोमबत्ती जलाने से क्या होगा। बता दें भारत जोड़ो यात्रा आज दिल्ली पहुंची है। इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लाल किले से लोगों को संबोधित किया था। अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र सरकार पर कई सवाल उठाए थे।

कोरोना टेस्ट कराया?

इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सवाल उठाया और कहा कि चीन, कोरिया और जापान में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। लेकिन कांग्रेस को तो बस एक ही परिवार की चिंता है। यह समय जब कोरोना को लेकर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का है तो वे कोरोना फैलाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या वह या कांग्रेस के अन्य नेता जो हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के संपर्क में आए थे, उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया? बता दें सीएम सुक्खू पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

First published on: Dec 24, 2022 08:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें