बिहार: दिल्ली के लाल किले से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संबोधन का बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया है। शनिवार को बिहार में मीडिया से बात करते हुए उनहोंने कहा, राहुल गांधी ने ‘मेक इन इंडिया’ पर सवाल उठाया। आज भारत चीन के बाद मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है। राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि सैमसंग और एप्पल फोन अब भारत में बन रहे हैं।
Bihar | Rahul Gandhi spoke about 'Make In India'. Today, India is the second largest manufacturer of mobile phones after China. Rahul Gandhi should know that Samsung and Apple phones are being made in India now: BJP leader Ravi Shankar Prasad pic.twitter.com/i8DpoLkcaC
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 24, 2022
देश की सेना का अपमान किया
बीजेपी नेता ने कहा राहुल गांधी ने आज फिर भारतीय सेना पर सवाल उठाया। वह पूछ रहे हैं कि जमीन कब वापस होगी? लेकिन जमीन कब ली गई? वीडियो में दिखाया गया है कि सेना तवांग में मुंहतोड़ जवाब दे रही है और वह कहते हैं कि सेना ‘पिट्टी है’। वह बाले सेना के बारे में अभद्र टिप्पणी करना उनकी पार्टी की रणनीति है।
अपनी पार्टी नहीं जोड़ पाए
बीजेपी नेता ने आगे सवाल करते हुए कहा कि जो अपनी पार्टी को नहीं जोड़ सकते वो भारत को जोड़ने की बात करते हैं। वह बोले अगर आप देश को जोड़ने निकले हैं तो आपसे ये सवाल पूछा जाएगा ही कि आप भारत जोड़ो यात्रा के जरिए भारत को कितना जोड़ पाए हैं और आप भारत से कितना जुड़ पाए?
टुकड़े-टुकड़े गैंग शामिल
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग भी शामिल हुए, जिन्होंने देश के खिलाफ अपमानजनक बातें कहीं और आपने भी तो अपने भारत दर्शन के दौरान देश की सेना का अपमान किया। उन्होंने कहा कि राहुल कहते हैं कि मोहब्बत का पैगाम लेकर आया हूं, लेकिन आप तो प्रधानमंत्री के खिलाफ ही बोलते हैं।
Rahul Gandhi questioned Indian Army again today. He's asking when'll the land be returned? But when was the land taken?Video shows Army giving befitting response in Tawang&he says Army 'pitti hain'. It's his party's strategy to make hateful remarks about Army:BJP leader RS Prasad pic.twitter.com/llWq4HJS6A
— ANI (@ANI) December 24, 2022
खास परिवार को बचाने की यात्रा
बीजेपी नेता ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा एक खास परिवार को बचाने की यात्रा है। इनके साथ वे लोग शामिल हैं जो भ्रष्टाचार के आरोपी हैं और जिनकी राजनीति खतरे में है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को जोड़ने की बात कर रहे थे तब इन्होंने ही कहा था कि थाली पीटने से क्या होगा, मोमबत्ती जलाने से क्या होगा। बता दें भारत जोड़ो यात्रा आज दिल्ली पहुंची है। इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लाल किले से लोगों को संबोधित किया था। अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र सरकार पर कई सवाल उठाए थे।
कोरोना टेस्ट कराया?
इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सवाल उठाया और कहा कि चीन, कोरिया और जापान में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। लेकिन कांग्रेस को तो बस एक ही परिवार की चिंता है। यह समय जब कोरोना को लेकर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का है तो वे कोरोना फैलाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या वह या कांग्रेस के अन्य नेता जो हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के संपर्क में आए थे, उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया? बता दें सीएम सुक्खू पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।