---विज्ञापन---

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बिहार दौरे पर बड़ा ऐलान, 95 हजार नौकरियों की घोषणा, वंदे भारत ट्रेन की दी सौगात

Ashwini Vaishnav: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के बेतिया में अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान रेलवे से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने 103 करोड़ रुपये की लागत से बने बेतिया कैंट ओवरब्रिज का उद्घाटन किया और बिहार को रेलवे के क्षेत्र में विकास की नई सौगात दी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 9, 2025 21:29
Share :
Union Railway Minister Ashwini Vaishnav
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव।

Railway Minister Ashwini Vaishnav Bihar Visit: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को बिहार का एक दिवसीय दौरा किया। रेल मंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली बिहार यात्रा थी, जिसे लेकर कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया। बेतिया रेलवे स्टेशन पर NDA कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और गुलदस्तों से उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रेल ओवरब्रिज का किया लोकार्पण

रेल मंत्री के दौरे की सबसे बड़ी उपलब्धि बेतिया में बहुप्रतीक्षित छावनी आरओबी (रेल ओवरब्रिज) का उद्घाटन रहा। उद्घाटन के दौरान रेल मंत्री ने मंच से महिलाओं को बुलाया और उनसे रिमोट कंट्रोल के जरिए ब्रिज का उद्घाटन करवाया। उनका यह अनोखा अंदाज लोगों को काफी पसंद आया। इस पुल के बनने से छावनी के लोगों को भीषण जाम से राहत मिलेगी, साथ ही शहर की रफ्तार तेज होगी।

---विज्ञापन---

45 लाख की आबादी को होगा लाभ

ओवरब्रिज के उद्घाटन से जिले की करीब 45 लाख की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही नेपाल से जिला मुख्यालय तक डायरेक्ट कनेक्टिविटी भी संभव हो सकेगी। इस ओवरब्रिज को 103 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसके अलावा केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने और भी कई घोषणाएं कीं।

450 नई ट्रेनों के संचालन की घोषणा

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देशभर में 450 नई ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि रेलवे देश के कोने-कोने में विभिन्न प्रकार की ट्रेनों को चलाने की पूरी तैयारी कर चुका है। उनकी इस घोषणा से यात्रियों को अधिक सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---

वंदे भारत ट्रेन की सौगात

रेल मंत्री ने बताया कि अगले 3 से 4 महीनों में गोरखपुर से बेतिया होते हुए पटना तक वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। इस नई ट्रेन से यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा का लाभ मिलेगा। रेल मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार बिहार में रेलवे के विकास के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की राशि दे रही है। इससे रेलवे नेटवर्क को मजबूत किया जाएगा और यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा।

चंपारण के लिए 4,553 करोड़ की सौगात

उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने चंपारण को 4,553 करोड़ की सौगात दी है। इसके तहत नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेल ट्रैक को डबल लाइन में बदला जाएगा, जिससे यातायात सुगम होगा। पिछले दस वर्षों में बिहार में 1,832 किलोमीटर नया रेलवे ट्रैक बिछाया गया है और रेलवे का विद्युतीकरण तेजी से किया जा रहा है। इससे राज्य में रेलवे के बुनियादी ढांचे को और मजबूती मिलेगी। रेल मंत्री ने कहा कि बिहार में 98 रेलवे स्टेशनों को ‘अमृत स्टेशन’ के रूप में विकसित किया जा रहा है। इन स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा।

95 हजार नई नौकरियों की घोषणा

रेल मंत्री ने रेलवे में 95 हजार नई नौकरियों की घोषणा भी की। इससे पहले भी रेलवे 1.5 लाख नौकरियां दे चुकी है। यह घोषणा युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर साबित होगी। रेल मंत्री ने बताया कि देश में चार तरह की नई ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसमें 100 अमृत भारत ट्रेन, 50 नमो भारत ट्रेन, 200 वंदे भारत ट्रेन और 100 विशेष वंदे भारत ट्रेन शामिल हैं। ये ट्रेनें यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा का अनुभव देंगी।

रेल मंत्री ने की सीएम नीतीश की तारीफ

रेल मंत्री वैष्णव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खुलकर तारीफ की और कहा कि उनके रेल मंत्री रहते हुए रेलवे ने अच्छा विकास किया था। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार मिलकर बिहार के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं, जो राज्य के लिए बड़े सौभाग्य की बात है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 09, 2025 09:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें