Purnia Lok Sabha Election: पप्पू यादव बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। 4 अप्रैल को वह अपना नामांकन कर सकते हैं। वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या कांग्रेस के सिंबल पर फिलहाल अभी यह साफ नहीं है। दरअसल, बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद पूर्णिया लोकसभा सीट आरजेडी के खाते में चली गई है। लालू यादव ने जेडीयू छोड़कर राजद में शामिल हुई विधायक बीमा भारती को यहां से महागठबंधन का प्रत्याशी घोषित किया है।
"मैं नामांकन दाखिल करूंगा…"
---विज्ञापन---◆ कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा#Purnia | #PappuYadav | @pappuyadavjapl pic.twitter.com/6eH9Y89pLM
— News24 (@news24tvchannel) March 29, 2024
---विज्ञापन---
लोकसभा क्षेत्र में शुरू कर दिया था प्रचार
हाल ही में पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय किया था। जिसके बाद वह पूर्णिया से महागठबंधन का प्रत्याशी होने की उम्मीद लगाए बैठे थे। उन्होंने जोर शोर से लोकसभा क्षेत्र में अपना प्रचार भी शुरू कर दिया था। लेकिन अचानक बीमा भारती के राजद में शामिल होने और लालू यादव द्वारा उन्हें पूर्णिया से अपना प्रत्याशी बनाने के ऐलान से सबको हैरत में डाल दिया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
शुक्रवार को पप्पू यादव को उनके समर्थकों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में समर्थक पप्पू से चुनाव लड़ने की जिद करने लगे। इस पर कुछ देर तो पप्पू सुनते रहे, इसके बाद जब उनके समर्थक उग्र होने लगे तो उन्होंने अपने एक विश्वासपात्र समर्थक के कान में कुछ कहा और फिर वहां से चले गए। बताया जा रहा है कि पप्पू यादव ने उसे 4 अप्रैल को नामांकन करने की बात कही है। शुक्रवार को पप्पू ने खुद कहा कि वह नामांकन करेंगे। हालांकि यह साफ नहीं किया कि वह कांग्रेस या निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले हैं। वहीं, इस पूरे प्रकरण पर कांग्रेस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
ये भी पढ़ें: 40 साल बाद ‘कांग्रेस’ करेगी वापसी या ‘बीजेपी’ तोड़ेगी रिकॉर्ड, यूपी की इस लोकसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला