---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में सरकारी नौकरी की लिस्ट पर मचा बवाल, सम्राट चौधरी और RJD में जुबानी जंग

बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। सरकारी नौकरी की लिस्ट को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और RJD के बीच जबरदस्त जुबानी जंग छिड़ गई है। चुनाव नजदीक हैं और अब दोनों दल युवाओं को लुभाने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Apr 30, 2025 14:40
Bihar politics
Bihar politics

सौरभ कुमार, बिहार 

बिहार की राजनीति में एक बार फिर से सरकारी नौकरी को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने हाल ही में घोषणा की है कि राज्य सरकार जल्द ही उन लोगों की लिस्ट जारी करेगी जिन्हें नौकरी दी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद उन सभी को संदेश भी देंगे। इस बयान के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने जोरदार प्रतिक्रिया दी है और सम्राट चौधरी पर तीखा हमला बोला है।

---विज्ञापन---

चुनाव से पहले पारदर्शिता दिखाने की कोशिश

सम्राट चौधरी ने कहा, “हमने जिन-जिन लोगों को सरकारी नौकरी दी है, उनकी पूरी लिस्ट विधानसभा चुनाव से पहले सार्वजनिक की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन सभी को संदेश देंगे। यह हमारी सरकार की पारदर्शिता का प्रमाण होगा।” सम्राट चौधरी का मानना है कि इससे जनता को यह पता चलेगा कि उनकी सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार देने में क्या-क्या कदम उठाए हैं।

RJD ने लिस्ट को बताया फर्जी और दिखावटी

इस बयान के बाद RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि, “लिस्ट जारी कीजिए या फर्जी लिस्ट जारी कीजिए, कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अब जनता सब जानती है। जब तेजस्वी यादव ने गांधी मैदान से नौकरी देने की शुरुआत की थी, उस समय आप कहां थे?” उन्होंने दावा किया कि रोजगार देने की असली पहल RJD के नेतृत्व में तेजस्वी यादव ने की थी और अब इसका राजनीतिक लाभ भी उन्हें ही मिलेगा। मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि 17 महीनों में जो नौकरियां दी गईं, वह तेजस्वी यादव की सोच और मेहनत का नतीजा हैं।

---विज्ञापन---

दोनों दलों में जुबानी जंग तेज, जनता कर रही इंतजार

RJD का आरोप है कि NDA सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है और युवाओं को भ्रमित करने के लिए फर्जी आंकड़े पेश करने की तैयारी में है। वहीं सम्राट चौधरी का कहना है कि लिस्ट पूरी तरह से वास्तविक होगी और इसमें पारदर्शिता रखी जाएगी। आने वाले चुनाव को देखते हुए दोनों पक्ष एक-दूसरे पर बढ़-चढ़कर आरोप लगा रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि वाकई में सरकार कौन सी लिस्ट जारी करती है और जनता उस पर क्या प्रतिक्रिया देती है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Apr 30, 2025 02:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें