बिहार के लोगों के लिए बड़ी खबर है। लंबे इंतजार के बाद आज पटना मेट्रो का ट्रायल रन किया जाएगा। यह ट्रायल फिलहाल मेट्रो डिपो के अंदर ही होगा और इसमें केवल पटना मेट्रो के अधिकारी शामिल रहेंगे। जानकारी के अनुसार, करीब 500 मीटर की दूरी तक मेट्रो रेल को चलाकर उसकी तकनीकी जांच की जाएगी। इस दौरान मीडिया को एंट्री की अनुमति नहीं दी गई है। अगर सब कुछ सही पाया गया तो इसी हफ्ते मीडिया के सामने भी मेट्रो का ट्रायल रन कराया जाएगा।
इस महीने के आखिरी तक पटना मेट्रो का एक फेज पटना वासियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इस ट्रायल रन से राजधानी वासियों की मेट्रो में सफर करने की उम्मीदों को एक नया आयाम मिला है।
पटना मेट्रो का ट्रायल रन शुरू, क्या होगा किराया? टाइमिंग से लेकर जानें सब कुछ @news24tvchannel @PatnaMetroRail @NitishKumar #patnametro pic.twitter.com/gcC45Qp6q6
— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) September 3, 2025
क्या है रूट और किराया?
पटना मेट्रो को पहली स्टेज में रेड लाइन के नाम से जाना जाएगा। इसमें रेड लाइन न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल को जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी से जोड़ी जाएगी। मेट्रो को डेली सुबह 5 बजे से रात के 11 बजे तक चलाने की पूरी उम्मीद है। इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। इसका मिनिमम फेयर 15 रुपये से शुरू हो सकता है और मैक्सिमम फेयर 30 से लेकर 60 रुपये के बीच रखने की संभावना है। हालांकि, इसका भी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
बिहार में अब इंतजार की घड़ियां अब समाप्त होने वाली हैं।
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) August 30, 2025
2 सितंबर को पटना मेट्रो का ट्रायल, जल्द ही पटनावासी करेंगे मेट्रो की सवारी। pic.twitter.com/uxxx87DDy4
पटना मेट्रो में कितने कोच रहेंगे?
हर मेट्रो में 3 एसी कोच होंगे, जिनकी टोटल कैपेसिटी लगभग 150 यात्रियों की होगी। आगे चलकर यह संख्या बढ़ाकर 3 से 8 हो सकती है। 5 मेट्रो स्टेशनों पर वेंडिंग मशीनों की मदद से आप टिकट ले सकते हैं। ये मशीन कैश, क्यूआर कोड, क्रेडिट और डेबिट कार्ड और अन्य पेमेंट ऑप्शन एक्सेप्ट करेंगी।
कब आम लोगों के लिए शुरू होगी मेट्रो
पटना मेट्रो सेवा आम लोगों के लिए कब से शुरू होगी, इसके लिए फिलहाल ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। हालांकि, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मेट्रो सर्विस का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे।
ये भी पढ़ें- बिहार में शिक्षकों के लिए ट्रांसफर को लेकर नई सुविधा, 5 सितंबर से खुलेगा पोर्टल