---विज्ञापन---

गर्लफ्रेंड समेत 3 मेरी मौत के जिम्मेदार, FB Live पर ऐसा कहते ही गंगा में कूदा युवक

Patna Man Suicide on Facebook Live: फेसबुक पर लाइव वीडियो शुरू करने के बाद एक युवक ने गंगा नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। बिहार के पटना में हुए इस हादसे से हर कोई हैरान है। आखिर ऐसी क्या वजह थी कि युवक को इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा?

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Sep 13, 2024 13:10
Share :
Ganga River Patna Man Suicide

Patna Boy Suicide on Facebook Live: हैलो गाइज, गंगा मइया मुझे बुला रही हैं। मैं मरने जा रहा हूं… यह शब्द थे 28 साल के युवक अमित कुमार यादव के। फेसबुक पर लाइव आने के बाद अमित ने गंगा नदी में कूद कर अपनी जान दे दी। इस लाइव वीडियो को देखने वाले लोग कुछ समय के लिए सदमे में आ गए। उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था। 10 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद अमित का शव गंगा नदी से बरामद किया गया है। वहीं अमित ने अपने मरने की जो वजह बताई, वो वाकई चौंकाने वाली है।

क्या थी सुसाइड की वजह?

अमित यादव ने अपनी सुसाइड की वजह पिता और भाई को ठहराया है। इसके साथ-साथ उसने अपनी प्रेमिका को भी उसकी मौत का जिम्मेदार बताया है। अमित ने फेसबुक के लाइव वीडियो में अपना सूजा हुआ चेहरा दिखाते हुए कहा कि उसने प्रॉपर्टी में अपना हिस्सा मांगा, लेकिन पिता ने देने से इनकार कर दिया। यही नहीं पिता और भाई ने उसे खूब मारा-पीटा। वहीं गर्लफ्रेंड ने भी मानसिक रूप से अमित को काफी परेशान किया, जिससे तंग आकर अमित ने मौत को गले लगा लिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- केजरीवाल की जमानत का हरियाणा चुनाव पर क्या असर? कांग्रेस-भाजपा के वोट बैंक में लगा पाएंगे सेंध

तीन को ठहराया जिम्मेदार

फेसबुक के लाइव वीडियो में अपनी कहानी सुनाने के बाद अमित ने कहा कि ओके बॉय गाइज, गंगा मइया मुझे बुला रही हैं, अब हम जा रहे हैं गाइज। इतना कहने के बाद अमित ने नदी में छलांग लगा दी। अमित ने मरने के पहले पिता, भाई और गर्लफ्रेंड को उसकी मौत का जिम्मेदार बताते हुए तीनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की थी।

---विज्ञापन---

डिप्रेशन का शिकार था अमित

पटना के मालसलामी थाने में घटी इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। SDRF की टीम ने घंटो रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया फिर 10 घंटे बाद गंगा नदी से अमित का शव बरामद किया गया। इस घटना से अमित के पिता भी सदमे में है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि अमित मानसिक रूप से दुखी था। उसकी प्रेमिका की शादी किसी और से हो गई थी, जिसके बाद से अमित डिप्रेशन में चला गया था। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- 16 बीमारियों से जूझ रहे लालू यादव की अब कैसी हालत? रोहिणी ने शेयर की ताजा तस्वीरें

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Sep 13, 2024 01:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें