बिहार की राजधानी का व्यस्तम इलाका पटना जंक्शन को जल्द ही जाम से राहत मिलेगी। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर 72 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से शहर में भूमिगत सब-वे निर्माण करा रही हैं, जिसका काम अप्रैल में पूरा हो जाएगा। वहीं, जंक्शन पर आम लोगों की सुविधा के लिए बन रहे मल्टी मॉडल हब का निर्माण पूरा हो चुका है, जिसका जल्द ही उद्घाटन होगा।
पैदल पथ और पार्किंग की सुविधा
पटना जंक्शन के आसपास वाले इलाके में मल्टी मॉडल हब और सब-वे निर्माण से ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होगी। जीपीओ गोलम्बर के पास मल्टी मॉडल हब में सिटी बस, ऑटो, टैक्सी और निजी कार पार्किंग की व्यवस्था होगी। यहां से पटना जंक्शन, महावीर मंदिर और बुद्धा स्मृति पार्क को जोड़ने के लिए अंडरग्राउंड सब-वे का निर्माण किया गया है, जिससे पैदल यात्रियों को सहूलियत होगी।
यह भी पढे़ं : बिहार चुनाव के लिए क्या है NDA का प्लान? अमित शाह दो दिवसीय दौरे में NDA की जीत का देंगे मंत्र
अंडरग्राउंड सब-वे की कुल लंबाई 440 मीटर है, जिसमें 148 मीटर के 4 ट्रैवेलेटर, 2 एस्केलेटर, 2 लिफ्ट (महावीर मंदिर निकास और मल्टी-लेवल पार्किंग) और भूमिगत लंबाई में हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग बने हैं। मल्टी मॉडल हब, बुद्धा स्मृति पार्क और मल्टी-लेवल पार्किंग के पास 3 गेट भी बनाए गए हैं। इस योजना से पटना जंक्शन आने-जाने वाले लोगों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही लोग मल्टी लेवल पार्किंग में गाड़ियों को बिना किसी समस्या के पार्क कर अंडर ग्राउंड सब-वे से शहर के अन्य कोनों तक पहुंच सकेंगे।
सब-वे में हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग
148 मीटर के 4 ट्रैवलेटर, 2 एस्केलेटर, 2 लिफ्ट
भूमिगत लंबाई में हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग
यह भी पढे़ं : मनीष कश्यप बीजेपी से देंगे इस्तीफा, यूट्यूब चैनल पर FIR, सारण में देंगे गिरफ्तारी