---विज्ञापन---

बिहार

चंदन मिश्रा गोलीकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो दरोगा और कई सिपाहियों पर एक्शन

पटना के पारस अस्पताल में कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या के मामले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई हुई है। जांच में लापरवाही पाए जाने पर शास्त्री नगर थाना के एक BPR&D, दो सहायक उप निरीक्षक और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस की रिपोर्ट में सामने आया कि ड्यूटी में गंभीर चूक और सतर्कता की कमी थी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 19, 2025 17:47
Chandan Mishra
चन्दन मिश्रा गोलीबारी मामले में अस्पताल में घुसे हत्यारे

पारस हॉस्पिटल के अंदर कुख्यात चंदन मिश्रा को गोली मारे जाने मामले में पुलिस पर बड़ी कार्रवाई हो गई है। एसएसपी पटना ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए शास्त्री नगर थाना के दो दरोगा और दो सहायक दरोगा और कई सिपाही को निलंबित कर दिया है।

इस पूरे मामले में इन लोगों के खिलाफ जहां चल रही थी। बताया गया कि इस मामले में इनकी लापरवाही पाई गई और इन लोगों ने कर्तव्य का पालन नहीं किया। पूरी जांच के बाद जांच रिपोर्ट आने के बाद इन सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

पुलिस का बयान

पुलिस की तरफ जारी किए गए एक बयान में बताया गया कि पिछले चार दिनों में क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधि-व्यवस्था ड्यूटी
में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। पटना पुलिस के द्वारा अपराध एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु निरोधात्मक कार्रवाई के तहत गश्ती वाहन चेकिंग, रोको टोको अभियान को बढ़ाया जा रहा है, जिसके क्रम में विभिन्न वरीय पदाधिकारी द्वारा गश्ती एवं चेकिंग प्वाइंट्स में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों की लगातार चेकिंग और समीक्षा की जा रही है।

पारस अस्पताल मामले में 5 निलंबित

इसी क्रम में स्थलों पर कुछ पदाधिकारी / कर्मी की लापरवाही और सर्तकता में कमी पाई गई, जिस कारण इन पर कार्रवाई की गयी है। पारस अस्पताल में घटित घटना के मद्देनजर अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने वाले बरतने के आरोप में शास्त्रीनगर थानान्तर्गत 01 पु०अ०नि० स्तर के पदाधिकारी एवं 02 स०अ०नि० स्तर के पदाधिकरी तथा 02 सिपाही को निलंबित किया गया है।

---विज्ञापन---


इसी तरह कारगिल चौक पर गांधी मैदान थाना के पदाधिकरी / कर्मी नदारत पाए जाने के आरोप में 01 BPR&D स्तर के पदाधिकरी को निलंबित किया गया है। सचिवालय थानान्तर्गत चितकोहरा गोलम्बर के पास ERV में प्रतिनयुक्त पदाधिकारी द्वारा यत्र तत्र की स्थिति एवं सर्तक नहीं रहना पाए जाने के आरोप में 01 स0अ0नि0 के पदाधिकारी को निलंबित किया गया है।

यह भी पढ़ें : ‘अप्रैल-जून तक ज्यादा होती हैं हत्याएं’, कहने वाले बिहार ADG कुंदन कृष्णन ने किसानों से मांगी माफी

इसके साथ ही गर्दनीबाग थानान्तर्गत पाटलीपुत्रा होटल के सामने गश्ती में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी द्वारा यत्र तत्र की स्थिति एवं सर्तक नहीं रहना पाये जाने के आरोप में 01 स०अ०नि० के पदाधिकारी को निलंबित किया गया है।

 

First published on: Jul 19, 2025 03:57 PM