---विज्ञापन---

बिहार

‘नीतीश कुमार अब नहीं बनेंगे CM…’, मंथन 2025 के मंच पर बोले RJD नेता तेजस्वी यादव

Bihar Chunav Manthan 2025: मंथन 2025 के मंच से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंच पर अपने विचारों को खुलकर रखा. कार्यक्रम के दौरान उनसे पूछे गए कई तीखे सवालों का उन्होंने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब सीएम नहीं बनेंगे. ये पहले वाले नीतीश कुमार नहीं हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 3, 2025 19:44
Bihar elections, Bihar, Manthan 2025, RJD, Tejashwi Yadav, Lalu Yadav, Bihar CM, Nitish Kumar, VIP leader Mukesh Sahni, PM Narendra Modi, बिहार चुनाव, बिहार, मंथन 2025, आरजेडी, तेजस्वी यादव, लालू यादव, बिहार सीएम, नीतीश कुमार, पीएम नरेन्द्र मोदी
मंथन कार्यक्रम में बोलते तेजस्वी यादव

Bihar Chunav Manthan 2025: मंथन 2025 के मंच से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंच पर अपने विचारों को खुलकर रखा. कार्यक्रम के दौरान उनसे पूछे गए कई तीखे सवालों का उन्होंने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब सीएम नहीं बनेंगे. ये पहले वाले नीतीश कुमार नहीं हैं. जनता मालिक है. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार की पार्टी से फिर से गठबंधन के सवाल पर बोले कि अब वह सीएम बनेंगे ही नहीं, जदयू ही समाप्त हो जाएगी.

हमारी सरकार में तेजस्वी की परछाई भी गलत करेगी, तो भी कार्रवाई होगी

कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो तेजस्वी की परछाई भी गलत करेगी, तो भी कार्रवाई होगी, लॉ एंड ऑर्डर और भ्रष्टाचार से वे कभी समझौता नहीं करेंगे. अभी इंतजार कीजिए जल्द ही बम फुटेगा. मगर उसके बाद भी कार्रवाई नहीं होगी. पीएम कैसे भ्रष्टाचार की बात करते हैं, सारे भ्रष्टाचारी तो उनके दल में हैं. प्रशांत किशोर पर बोले- क्या बोलें हम, उन्हे बोलने दीजए. जिसे बोलना है बोलता रहे. हमे कारखाने चाहिए, रोजगार चाहिए, जनता की बातों पर बोलना हैं. हमें अपने विचारों पर बोलना है. हम तो चाहते है कि सभी से गठबंधन बने. उन्होंने कहा कि उन्हें केवल सीएम नहीं बनाना बल्कि बिहार के विकास का काम करना है. बिहार से दर्जनों केन्द्रीय मंत्री बने, मगर कोई कारखाना नहीं बना. उन्होंने अपनी पार्टी में सांसदों और विधायकों को जोड़ने के सवाल पर बोले कि विपक्ष में रहते हैं. हम सांसद और विधायकों को जोड़ते है और वो सत्ता में रहकर तोड़ते हैं. जब तक बिहार की राजनीति में लालू यादव और तेजस्वी यादव के लिए अपशब्द नहीं कहेंगे, तो उनका काम कैसे चलेगा.

---विज्ञापन---

ये पहले वाले नीतीश कुमार नहीं हैं

इस दौरान उन्होंने पिछले चुनाव के बारे में बोलते हुए कहा कि कम मार्जिन वाली सीटों पर बेइमानी हुई हैं. 12 हजार के अंतर वाली सीटों में 10 से भी अधिक सीटें हरवाइ गई. इस बार इंतजाम कर लिया है. इस बार सभी लोग चौकन्नें हैं. लोकसभा में आखिरी Movement में जो हुआ हमारे चाचा जी (नीतीश कुमार) चले गए. ये लोग बिहार में माई-बहन योजना की कॉपी कर रहें हैं. ये लोग महिलाओं को योजना के नाम पर लोन दें रहें हैं, उसे वसूलेंगे भी. इनके पास कोई विजन नहीं हैं. नीतीश कुमार के राज में 70 हजार हत्याएं हुई. आंकड़ों पर बात होनी चाहिए. मुद्दा है बिहार के विकास का, चाचा जी पलटी मारते है, तो उस पर कितनी बार बात की जाए. हमें कोई टिप्पणी नहीं करनी हैं. दोबारा से सीएम नहीं बनेंगे. ये पहले वाले नीतीश कुमार नहीं हैं. जनता मालिक है सीएम कौन बनेगा. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार की पार्टी से फिर से गठबंधन के सवाल पर बोले कि अब वह सीएम बनेंगे ही नहीं, जदयू ही समाप्त हो जाएगी। फिर भी उन्होंने कहा कि अब गठबंधन नहीं होगा. इस दौरान भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर उन्होंने कहा कि हर जगह राजनीति ठीक नहीं है.

---विज्ञापन---
First published on: Oct 03, 2025 07:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.