---विज्ञापन---

बिहार में लागू नहीं होगी UCC? नीतीश कुमार का मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन

सौरभ कुमार, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समान नागरिक संहिता (UCC) पर एक बार फिर अपना रूख साफ कर दिया है। उन्होंने कहा है कि किसी भी कीमत पर बिहार में UCC लागू नहीं होगी। बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड दिल्ली के प्रतिनिधिमंडल से नीतीश कुमार ने मुलाकात की। इसके […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 16, 2023 13:53
Share :
Nitish Kumar on UCC, Nitish Kumar, UCC, Muslim Personal Law Board, Bihar News, Uniform Civil Code

सौरभ कुमार, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समान नागरिक संहिता (UCC) पर एक बार फिर अपना रूख साफ कर दिया है। उन्होंने कहा है कि किसी भी कीमत पर बिहार में UCC लागू नहीं होगी।

बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड दिल्ली के प्रतिनिधिमंडल से नीतीश कुमार ने मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने बिहार में यूसीसी के लागू न करने की बात कही।

---विज्ञापन---

देश में यूसीसी लागू करने को लेकर चर्चा तेज

जानकारी के मुताबिक, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल ने नीतीश कुमार से मुलाकात में समान नागरिक संहिता का पुरजोर विरोध किया। बता दें कि देश भर में समान नागरिक संहिता कानून लागू करने को लेकर चर्चा तेज है।

केंद्र सरकार की मंशा है कि लोकसभा चुनाव से पूर्व ही इसे लागू कर दिया जाए। वहीं कई राज्य इसके विरोध में हैं, अब बिहार के मुख्यमंत्री ने भी ये साफ कर दिया है कि बिहार में यूनिफॉर्म सिविल कोड किसी भी कीमत पर लागू नहीं की जाएगी।

---विज्ञापन---

नीतीश से बोला प्रतिनिधिमंडल- देश में भी न लागू हो पाए, इसका प्रयास करें

इस दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से यह आग्रह भी किया कि वह अपने स्तर से यह प्रयास करें कि देश में भी यह लागू नहीं होने पाए। अल्पसंख्यक समाज के हितों का ध्यान रखा जाए।

मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को यह भरोसा दिलाया कि वह इस दिशा में प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के संबंध में आरंभ से ही उनकी स्पष्ट राय रही है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jul 16, 2023 01:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें