---विज्ञापन---

Bihar: छात्र के अकाउंट में अचानक आए 87 करोड़, पुलिस ने बताई ये वजह…

Bihar Student Finds Rs 87 Crore Bank Balance: मुजफ्फरपुर का ये छात्र अपने अकाउंट से 500 रुपए निकालने गया था। लेकिन अपने अकाउंट में करोड़ों रुपए बैलेंस देख उसके होश उड़ गए।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 18, 2024 22:31
Share :

Bihar Student Finds Rs 87 Crore Bank Balance: बिहार के मुजफ्फरपुर इलाके में एक छात्र के उस समय होश उड़ गए जब उसके बैंक में अचानक 87.65 करोड़ रुपये आ गए। इतनी अधिक रकम देखकर वह घबरा गया। हालांकि करीब पांच घंटे बाद ये रकम उसके अकाउंट से वापस निकाल ली गई। अब बैंक अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं किस अकाउंट से इतनी बड़ी रकम का लेनदेन हुआ था।

दरअसल, ये पूरा मामला सकरा प्रखंड के चंदन पट्टी का है। यहां रहने वाला सैफ अली स्थानीय सुविधा केंद्र पहुंचा और केंद्र कर्मचारी से अपने अकाउंट से 500 रुपए निकालने की बात कही। इस दौरान केंद्र कर्मचारी ने बताया कि उसके अकाउंट में 87.65 करोड़ रुपये हैं। ये सुनकर सैफ के होश उड़ गए और वह वापस भागता हुआ घर पहुंचा।

---विज्ञापन---

परिजनों ने बैंक में की की मामले की शिकायत

सैफ के अनुसार उसके अकाउंट में करीब 600 रुपये बैलेंस था। परिजनों को इस बात का पता लगने पर मामले की शिकायत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में की गई। इस सब के बीच करीब पांच घंटे बीत गए। बैंक ने जांच की तो 87.65 करोड़ की रकम वापस जा चुकी थी। बैंक अधिकारियों ने इस बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में ये मामला साइबर ठगी का लग रहा है।

इतनी अधिक रकम के लेनदेन से राज्य की जांच एजेंसियां अलर्ट

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि किस अकाउंट से छात्र के खाते में ये लेनदेन हुआ। बिहार पुलिस के साइबर एक्सपर्ट इस मामले की छानबीन में जुट गए हैं। इतना अधिक रकम के लेनदेन से राज्य की जांच एजेंसियों हरकत में आ गई हैं। बैंक के अन्य खातों की भी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Bihar NEET 2024 को लेकर बड़ा अपडेट! यहां जानें PG काउंसलिंग से जुड़ी जरूरी सूचना

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 18, 2024 10:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें