---विज्ञापन---

बिहार

मसौढ़ी जेल वीडियो मामले में बड़ी कार्रवाई, 6 कैदी बेउर जेल भेजे गए, 3 जेलकर्मी निलंबित

बिहार की मसौढ़ी जेल से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कैदी जेल के अंदर ही शराब और गांजा पीते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने पूरे प्रशासन को हिला दिया है। अब इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए कैदियों और जेलकर्मियों पर कार्रवाई हुई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Jun 5, 2025 17:57
Masaurhi Jail Video
Masaurhi Jail Video

पटना जिले के मसौढ़ी उपकारा (Sub Jail) से जुड़ा एक चौंकाने वाला वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में कुछ कैदी जेल के अंदर ही खुलेआम शराब और गांजा पीते हुए दिखाई दिए थे। वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे। इस मामले को लेकर सरकार और जेल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश दिए।

जांच में सामने आई लापरवाही और नियमों की अनदेखी

वीडियो में साफ दिख रहा था कि जेल के अंदर ही पार्टी जैसा माहौल बना हुआ था, जिसमें नशे का सामान खुलेआम इस्तेमाल हो रहा था। जेल प्रशासन की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था की खामियां उजागर होने के बाद, इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करना जरूरी हो गया।

---विज्ञापन---

6 कैदियों के नाम शिकायत में लिखे

इस वीडियो के सामने आने के बाद जेल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की है। जेल प्रशासन ने मसौढ़ी थाने में छह कैदियों के खिलाफ शिकायत भेजी गई ताकि उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा सके। जिन कैदियों के नाम शिकायत में लिखे गए हैं, वे हैं दीपक कुमार उर्फ भोगी, मो. इमाम, विपिन कुमार, गोलू कुमार उर्फ गोलू यादव, अजीत कुमार और बोतल कुमार उर्फ बबलू कुमार। इन सब पर आरोप है कि इन्होंने जेल के नियम तोड़े और जेल की इमेज को खराब किया। इस घटना के बाद लोग सवाल पूछ रहे हैं कि जब जेल में इतनी सख्त निगरानी होती है, तो फिर शराब और गांजा जैसे नशे की चीजें वहां कैसे पहुंच गईं। यह गंभीर मामला बन गया है और अब जांच की जा रही है कि जेल के अंदर ऐसी चीजें कैसे आईं।

6 कैदी बेउर जेल भेजे गए, 3 जेलकर्मी निलंबित

इस गंभीर मामले में प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। मसौढ़ी जेल में बंद छह कैदियों को हटाकर पटना की बेउर जेल भेज दिया गया है। इन कैदियों पर जेल के नियम तोड़ने और नशा करने का आरोप है। इसके अलावा जेल में इस तरह की गलत गतिविधियों को नजरअंदाज करने वाले तीन जेल कर्मचारियों को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है। प्रशासन ने साफ कहा है कि जेल के अंदर किसी भी तरह की गैरकानूनी या गलत हरकत को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

First published on: Jun 05, 2025 05:57 PM

संबंधित खबरें