---विज्ञापन---

SI प्रभात रंजन को आखिरी विदाई, गार्ड ऑफ ऑनर देते साथियों की आंखें छलकीं, पिता-पत्नी ने किया सैल्यूट

Martyr SI Prabhat Ranjan Guard Of Honour: एसआई प्रभात रंजन की पत्नी पूजा कुमारी, शिव नारायण साह और दोनों बच्चों ने रोती आंखों के साथ शहीद को सैल्यूट कर अंतिम विदाई दी। 

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 16, 2023 12:51
Share :

अभिषेक कुमार

Martyr SI Prabhat Ranjan Guard Of Honour: बिहार के जमुई में बालू माफिया को रोकते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले एसआई प्रभात रंजन के पार्थीव शरीर को घर पहुंचा दिया गया है। वैशाली जिले के ख्वाअजपुर थाना क्षेत्र के बालिगांव के रहने वाले शहीद एसआई प्रभात रंजन के पार्थीव शरीर को देखने के बाद से ही पूरे गांव का में कोहराम मच गया। गांव में मौजूद सभी लोगों की आंखें नम थी। वहीं, एसआई प्रभात रंजन के पत्नी पूजा कुमारी, शिव नारायण साह और दोनों बच्चों की हालात तो देखने लायक तक नहीं थी, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने शहीद को सैल्यूट कर अंतिम विदाई दी।

SI प्रभात रंजन को गार्ड ऑफ ऑनर

बिहार पुलिस के जवानों ने एसआई प्रभात रंजन को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम थी, जिसमे दर्द साफ छलक रहा था।  वैशाली एसपी रवि रंजन महुआ एसडीपीओ सुरभी सुमन पातेपुर विधायक लखेंद्र कुमार रौशन समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे।

पत्नि के लिए अनुकंपा नियुक्ति की मांग

इस संबंध में पातेपुर विधायक लखेंद्र कुमार रौशन ने बिहार सरकार से शहीद दरोगा प्रभात रंजन की पत्नि को अनुकंपा नियुक्ति पत्र देकर नौकरी समेत 25 लाख़ रुपए के साथ एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की है। उन्होनें कहा की बिहार में शराब माफिया और बालू खनन माफिया निश्चित तौर पर पुलिस पर हावीं हो चुकी है जिसको लेकर माफियाओं में सरकार के प्रशासन का डर पूरी तरह से समाप्त हो गया है।

यह भी पढ़ें: बिहार में बालू माफिया के हौसले बुलंद, दारोगा को ट्रैक्टर से कुचला, मौके पर मौत

शिक्षा मंत्री का बयान

विधायक ने हाजीपुर में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान को लेकर कहा की अभी दुख का समय है मैं राजनीतिक नहीं करना चाहता हूं, जिस तरह से बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री ने बयान दिया है वो बिल्कुल सही नहीं है। यदि शिक्षा मंत्री के बेटे की शहादत होती या बिहार सरकार के किसी मंत्री के बेटे की शहादत होती तो उस समय पूछते उन पर क्या बीतती है।

ये है मामला 

बता दें कि, बिहार के जमुई में मंगलवार की सुबह पुलिस की टीम सड़क पर चेकिंग कर रही थी। उसी सड़क पर बालू माफिया का एक ट्रैक्टर पहुंचा, पुलिस जब इसकी चैकिंग करने गई तो इस ट्रैक्टर ने पुलिस वालों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी और उन्हें कुचल कर आगे चली गई। इस घटना में एक पुलिसकर्मी की मौके पर मौत हो गई। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हैं।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Nov 15, 2023 08:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें