Balu Mafia Murdered Policemen on Road: बिहार में बालू माफिया के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब उन्हें कानून का भी कोई डर नहीं है। अपराधियों के इसी मजबूत हौसले के कारण आज एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। मामला बिहार के जमुई का है, मंगलवार की सुबह पुलिस की टीम सड़क पर चेकिंग कर रही थी। उसी सड़क पर बालू माफिया का एक ट्रैक्टर पहुंचा, पुलिस जब इसकी चैकिंग करने गई तो इस ट्रैक्टर ने पुलिस वालों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी और उन्हें कुचल कर आगे चली गई। इस घटना में एक पुलिसकर्मी की मौके पर मौत हो गई। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हैं।
Bihar | Garhi police station in-charge mowed down allegedly by a tractor carrying illegally mined sand, one Home Guard also injured in the incident in Mahulia Tand village of Jamui
---विज्ञापन---Details awaited.
— ANI (@ANI) November 14, 2023
---विज्ञापन---
पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
ये पूरा मामला उस वक्त सामने आया जब जमुई में बेखौफ बालू माफिया अवैध बालू से भरे ट्रैक्टर को लेकर जा रहे थे। वहीं, जमुई में जब पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए अवैध बालू से भरे ट्रैक्टर रोका तो अपराधियों ने पुलिस टीम के ऊपर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इससे सभी पुलिस वाले इधर-उधर हो गए लेकिन दो पुलिस वाले ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। बालू माफिया का ट्रैक्टर पुलिसवालों की रौंदता हुआ आगे निकल गया। इस हादसे में एक दरोगा की तो मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद से ही पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें: ब्रह्मकुमारी आश्रम में सुसाइड करने वाली बहनों का CCTV फुटेज पुलिस को मिला, जानें कैसे मौत को गले लगाया
मिली थी सूचना
जानकारी के अनुसार, ये घटना जमुई के गढ़ी थाना क्षेत्र के चनरवर पुल के पास हुई है। बालू माफिया के आतंक का शिकार हुए दरोगा की पहचान प्रभात रंजन के रूप में हुई है। वहीं, घायल पुलिसकर्मी की पहचान राजेश कुमार के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि दरोगा प्रभात रंजन को सूचना मिली थी कि सुबह 7 बजे अवैध बालू से भरा एक ट्रेक्टर सड़क पर आने वाला है। जानकारी मिलते ही प्रभात रंजन अपनी टीम के साथ चनरवर पुल के पास पहुंच गए। इसके बाद ये सारी घटना हुई।