Mangni Lal Mandal joins RJD: बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। इससे पहले दल बदल का दौर चालू हो गया है। शुक्रवार को जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंगनी लाल मंडल आरजेडी में शामिल हो गए। उनको तेजस्वी यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान उन्होंने पार्टी के नेतृत्व के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि आज मेरी घर वापसी हो गई है। इस दौरान उन्होंने लालू यादव की जमकर तारीफ भी की।
मंगनी लाल मंडल से आरजेडी में शामिल होने के बाद तेजस्वी की उपस्थिति में मीडिया से कहा सामाजिक न्याय की मुहिम को लालू यादव ने आगे बढ़ाया। लालू यादव की गोद में ही कर्पूरी ठाकुर का निधन हुआ था। इस दौरान उन्होंने जेडीयू की आलोचना करते हुए कहा पार्टी में शामिल होने के बाद हमसे काम नहीं लिया गया। पार्टी में लोकतंत्र की कमी है। डा. लोहिया ने कहा था जिस पार्टी में लोकतंत्र नहीं हो, वहां काम नहीं करना चाहिए। हमें लग रहा है कि जेडीयू को साढ़े तीन लोग चला रहे हैं। दलितों के हितों की पार्टी में उपेक्षा हो रही है।
पूर्व मंत्री ने तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा बिहार में जातीय जनगणना का काम तेजस्वी के अथक प्रयासों से ही संभव हुआ। उन्होंने आरक्षण के दायरे को बढ़ाया था, लेकिन सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज देकर रोका गया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा।
ये भी पढ़ेंः बिहार की राजनीति में आने पर क्या बोले CM नीतीश के बेटे निशांत? चुनाव लड़ने पर साधी चुप्पी
200 यूनिट फ्री बिजली देंगे
तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा बिहार में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है। देश में मंहगाई बढ़ती जा रही है। महिलाओं के घरेलू सामान को महंगा कर दिया है। सिंदूर पर भी जीएसटी लगा दिया गया है। नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार सबसे पिछड़ा राज्य है। 20 साल से बिहार का विकास नहीं हुआ है। हमारी सरकार बनने पर एक महीने के अंदर माई बहिन मान सम्मान योजना का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही 200 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी।
मोहन भागवत पर क्या बोले तेजस्वी?
तेजस्वी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा बिहार ने एनडीए को सबसे ज्यादा सांसद दिए, लेकिन आज एक भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। सारी योजनाएं गुजरात जा रही है। उन्होंने सीएम पर तंज कसते हुए कहा वे विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर पद यात्रा निकालने वाले थे, लेकिन अब बीजेपी की गोद में जाकर बैठ गए हैं। इस दौरान तेजस्वी ने संघ प्रमुख के आजादी वाले बयान पर भी टिप्पणी की। तेजस्वी ने कहा भागवत जी ने महात्मा गांधी, रानी लक्ष्मीबाई, सुभाष चंद्र बोस की शहादत का अपमान किया है। मोहन भागवत जी को बताना चाहिए कि दलितों का उत्थान कब होगा?
ये भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर ने 14 दिनों बाद गंगा में डुबकी लगाकर तोड़ा अनशन, अब सत्याग्रह का ऐलान