---विज्ञापन---

‘आप आए थे, हम गायब हो गए थे…’, नीतीश के बयान पर हंसने लगे PM मोदी, देखें Video

PM Modi Bihar Visit : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। नेता चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं और वोटरों को लुभाने के लिए जनसभा एवं रैली कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन से अलग होने के बाद पहली बार बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार एकसाथ एक मंच पर दिखे।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Mar 2, 2024 16:29
Share :
PM Modi CM nitish kumar
एक मंच पर साथ-साथ दिखे पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार।

PM Modi Bihar Visit : देश में कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव 2024 होने वाले हैं। इससे पहले राजनीतिक पार्टियां चुनावी रैलियां और जनसभाएं कर रही हैं। सीएम नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार दौरे पर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री गया से एक साथ औरंगाबाद गए। नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप आए थे, हम गायब हो गए थे, अब इधर-उधर नहीं होने वाले। उनके इस बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हंसने लगे।

बिहार में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने एकसाथ मंच साझा किया। इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि आप (पीएम मोदी) पहले भी आए थे, लेकिन हम गायब हो गए थे। अब हम आ गए हैं, अब इधर-उधर नहीं करेंगे। हम आपको यकीन दिलाते हैं कि इधर-उधर नहीं जाऊंगा। हम आप ही के साथ रहेंगे। उनकी बात सुनकर मंच पर बैठे प्रधानमंत्री मोदी समेत सभी लोग जोर-जोर हंसने लगे।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: दक्षिण भारत में भाजपा की क्या रहेगी स्थिति? नए सर्वे में हुआ खुलासा, देखें Video

नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद

नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि हमारे बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित हैं। आज कई योजनाओं का सौगात देने जा रहे हैं। पथ निर्माण और नमामि गंगे की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जा रहा है। असम से दरभंगा एनएच का निर्माण किया जा रहा है। दिघवारा, बख्तियारपुर, रजौली का भी उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री का हृदय से धन्यवाद है।

यह भी पढ़ें : Video: ‘ओवैसी को 1000 से ज्यादा नहीं मिलेंगे वोट’, जानिए शख्स ने ऐसा क्यों बोला?

आप 400 सीट जरूर जीतेंगे : बिहार सीएम

उन्होंने आगे कहा कि यह खुशी की बात है कि योजनाओं में बहुत तेजी से काम हो रहा है। आज मुझे बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री बिहार आए हैं और आते रहेंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि आप 400 सीट जीतेंगे। बिहार बहुत पुराना है और यहां जब आप काम करेंगे तो आपको उसका क्रेडिट मिलेगा। हम सबको मिलकर काम करना है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : भाजपा की संभावित लिस्ट आई सामने, CEC की बैठक हुई

पीएम मोदी ने मंच पर नीतीश कुमार का क्यों खींचा हाथ

जनसभा के मंच पर जब प्रधानमंत्री मोदी को फूलों की माला पहनाई जा रही थी, तब उन्होंने सीएम नीतीश कुमार का हाथ पकड़कर खींचा और फिर दोनों एक साथ बड़ी सी माला के बीच में आए। इंडिया गठबंधन से अलग होने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी और सीएम नीतीश कुमार एकसाथ एक मंच पर दिखे। इसे लेकर वीडियो सामने आया है।

First published on: Mar 02, 2024 04:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें