---विज्ञापन---

Bihar Lok Sabha Elections 2024: ब‍िहार से होगी चुनावों की शुरुआत, Bihar में क‍िस सीट पर कब चुनाव, देखें ल‍िस्‍ट

Bihar Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। सबसे पहले चुनाव ब‍िहार में होंगे। ब‍िहार में 19 अप्रैल से चुनावों की शुरुआत होगी। ब‍िहार में क‍िस सीट पर कब चुनाव होंगे, यहां आप पूरी जानकारी ले सकते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 19, 2024 14:39
Share :

Lok Sabha Chunav 2024: लंबे इंतजार के बाद लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) का ऐलान हो चुका है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अगुवाई में चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। 19 अप्रैल से चुनावों की शुरुआत होगी और सात चरणों में चुनाव होगा।इसी कड़ी में बिहार की 40 सीटों पर होने वाले आम चुनावों का खाका भी सामने आ चुका है।

बिहार लोकसभा चुनाव 2024

बिहार में लोकसभा चुनावों की बात करें तो राज्य की कुल 40 सीटों पर सात चरणों में मतदान करवाया जाएगा। इसमें भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली NDA (National Democratic Alliance) और नीतीश कुमार की JDU (Janta Dal United) के बीच कांटे की टक्कर  देखने को मिलेगी।

चरण तारीख सीट
पहला चरण 19 अप्रैल औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई
दूसरा चरण 26 अप्रैल किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका
तीसरा चरण 07 मई झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया
चौथा चरण 13 मई दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर
पांचवा चरण 20 मई सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर
छठा चरण 25 मई वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शेवघर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महराजगंज
सातवां चरण 01 जून नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, कराकर, जहानाबाद
Bihar Lok sabha Election

Bihar Lok sabha Election

 

2019 में आम चुनावों के परिणाम

2019 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो 17वीं लोकसभा में भी 40 सीटों पर सात चरणों में चुनाव हुए थे, जिसमें बीजेपी के एनडीए ने 17 सीटों के साथ जीत का परचम लहराया था। वहीं नीतीश कुमार की जेडीयू ने भी 16 सीटों पर विजय प्राप्त की थी। हालांकि उत्तर प्रदेश के सरीखे बिहार में भी कांग्रेस को महज 1 सीट से संतोष करना पड़ा था। वहीं लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को कोई भी सीट नसीब नहीं हुई थी। सीटों के बंटवारे से साफ है कि  17वीं लोकसभा चुनावों में नीतीश की पार्टी ने बीजेपी को बराबर की टक्कर दी थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि 2024 के चुनावों में किस पार्टी को राज्य में बहुमत हासिल होता है?

अन्य राज्यों में लोकसभा चुनावों की तारीख

यहां देखें – Lok Sabha Election 2024

First published on: Mar 16, 2024 03:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें