Land For Jobs Scam: लैंड फाॅर जाॅब्स मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज ईडी के सामने पेश होंगे। तेजस्वी यादव ED ऑफिस पहुंच चुके हैं। ईडी ने तेजस्वी को समन भेजकर 11 अप्रैल को मुख्यालय बुलाया है। इससे पहले तेजस्वी 25 मार्च को सीबीआई के सामने पेश हुए थे।
बता दें कि इस मामले में ईडी तेजस्वी यादव से पहली बार पूछताछ करेगी। इससे पहले तेजस्वी ने सीबीआई के भेजे समन के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। तेजस्वी ने इस मामले में घरेलु व्यवस्ताओं के चलते पेश होने में असमर्थता जाहिर की थी।
#WATCH | Bihar Deputy CM & RJD leader Tejashwi Yadav arrives at the office of Enforcement Directorate in Delhi for questioning in 'land for jobs' scam pic.twitter.com/oepncuIB5H
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 11, 2023
समन को लेकर हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका
तेजस्वी चाहते थे कि सीबीआई उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ करें। लेकिन कोर्ट ने 16 मार्च को याचिका पर सुनवाई करते हुए 25 मार्च को सीबीआई के सामने पेश होने का निर्देश दिया था। हालांकि कोर्ट ने उनका आश्वस्त किया कि उनको गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।
विश्वस्त सूत्रों की मानें तो ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ईडी उनसे लंबी पूछताछ करेगी। बता दें कि इस मामले में लालू परिवार के कई सदस्यों के साथ-साथ उनके नजदीकी लोगों से भी पूछताछ हो चुकी है।
और पढ़िए – Land For Jobs Scam: बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव के दिल्ली वाले घर भी पहुंची ED, छानबीन जारी
यह था मामला
सीबीआई का आरोप है कि लालू यादव के परिवार और उनके परिजनों की ओर से रियल एस्टेट समेत विभिन्न क्षेत्रों में किए गए निवेश का पता लगाने के लिए यह जांच की जा रही है। सीबीआई के अनुसार लालू यादव ने रेल मंत्री रहते रेलवे के ग्रुप डी के पदों पर विभिन्न व्यक्तियों को नियुक्त किया था। इसके बदले में करोड़ों रूपये की जमीन को औने-पौने दामों में लालू यादव के परिजनों को बेच दिया गया था।