---विज्ञापन---

बिहार

‘इन्हें कुर्सी की चिंता है…’, लालू यादव ने एनडीए में खींचतान पर शेयर किया पोस्टर, जानें इसके सियासी मायने

NDA rift in Bihar: बिहार में चुनाव से पहले लालू यादव ने एनडीए पर पोस्टर के जरिए हमला बोला है। पोस्टर में एनडीए के सभी साथियों का फोटो है। इसके साथ ही फोटो पर कैप्शन लिखा है गांठ बहुत घनघोर है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 13, 2025 12:55
Lalu Yadav cartoon post
लालू यादव द्वारा शेयर किया गया कार्टून (Pic Credit-Lalu Yadav Social Media X)

Lalu Yadav cartoon post: बिहार में एसआईआर को लेकर विवाद अब थम चुका है। अब विपक्ष का पूरा जोर अपराध और गठबंधन की कमजोरियों पर केंद्रित है। आज सुबह से ही आरजेडी, तेजस्वी यादव और लालू यादव एनडीए पर पोस्टर, कार्टून और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हमला बोल रहे हैं। इसमें वे कभी गठबंधन को लेकर तो कभी बिहार की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को जंगलराज की संज्ञा दे रहे हैं। इसी क्रम में लालू यादव ने एक कार्टून शेयर किया है।

लालू यादव ने एक्स पर ट्वीट किया है। जिसमें एक कार्टून और उसके ऊपर एक कैप्शन लिखा है। कार्टून में एक कुर्सी है, जिसे सीएम की कुर्सी बताई जा रही है। इस पर एक पीएम मोदी, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और सीएम नीतीश कुमार की फोटो हैं। कार्टून में पीएम मोदी को कुर्सी पर बैठा हुआ दिखाया गया है जबकि उनके गठबंधन सहयोगियों को कुर्सी से नीचे गिरते हुए दिखाया गया है।

---विज्ञापन---

मांझी-चिराग में दलित वोटर्स को लेकर टक्कर

लालू यादव ने कार्टून के कैप्शन में लिखा है गांठ बहुत घनघोर है। जबकि पोस्ट पर लिखा है इन्हें लोक सेवा की नहीं बल्कि कुर्सी की चिंता है। बता दें बिहार में एनडीए सब कुछ ठीक होने होने की दावा कर रही है लेकिन हकीकत में सब कुछ ठीक नहीं है। पीएम मोदी के कैबिनेट सहयोगी चिराग पासवान सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं। तो वहीं दलित वोटर्स को लेकर उनमें और हम के जीतनराम मांझी में कड़ी टक्कर हैं। वहीं नीतीश कुमार भी चिराग पासवान के चुनाव लड़ने और महादलित वोटर्स के खिसकने को लेकर चिंतित हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Exclusive Interview: ‘नीतीश कुमार वृंदावन में जाकर भक्ति करें…’, तेजस्वी के साथ रिश्तों पर खुलकर बोले तेजप्रताप यादव

गांठ बहुत घनघोर है-लालू यादव

जबकि दूसरी ओर बीजेपी ने अभी तक यह ऐलान नहीं किया है कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार ही होंगे। गृहमंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि चुनाव हम बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे लेकिन सीएम का फैसला बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक में होगा। हालांकि उनके इस बयान के बाद तो बीजेपी ने हमेशा यही कहा है कि सीएम नीतीश कुमार ही होंगे। अब देखना यह है कि लालू यादव ने जो गांठ इस कार्टून के जरिए बताई है क्या वह वास्तव में एनडीए में चुनाव से पहले मिट पाएगी या चुनाव के बाद ही उसका निदान होगा।

ये भी पढ़ेंः ‘बिहार में महागुंडाराज…’, तेजस्वी यादव ने पोस्टर शेयर कर मोदी-नीतीश पर साधा निशाना

First published on: Jul 13, 2025 12:55 PM

संबंधित खबरें