---विज्ञापन---

बिहार

‘नेता नहीं, बेटा बनकर रहना चाहता हूं’, मंच से खेसारी लाल यादव ने की भावुक अपील

Bihar Elections: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अब राजनीति की पारी खेलने उतरे खेसारी लाल यादव ने अपने अंदाज़ में जनता के दिल की बात कही. शहर की अव्यवस्था, पलायन और टूटी उम्मीदों पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि “पलायन का दर्द क्या होता है, यह मैं जानता हूं. पढ़िए छपरा से जाकिर अली की रिपोर्ट.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 19, 2025 23:23
खेसरी लाल यादव
खेसारी लाल यादव

Bihar Elections: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अब राजनीति की पारी खेलने उतरे खेसारी लाल यादव ने अपने अंदाज़ में जनता के दिल की बात कही. शहर की अव्यवस्था, पलायन और टूटी उम्मीदों पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि “पलायन का दर्द क्या होता है, यह मैं जानता हूं. जब अपने गांव के लोग रोजी-रोटी के लिए बाहर जाते हैं, तो दिल टूट जाता है. लेकिन अब यह हालात बदलेंगे. छपरा अब जगमगाएगा. सगाई, पढ़ाई या दवाई, किसी चीज़ में दिक्कत नहीं होगी.”

सिस्टम को दुरुस्त करना उनकी पहली प्राथमिकता

खेसारी ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें “नेता जी” या “मंत्री जी” कहलाने का कोई शौक नहीं है. वे जनता के बीच बेटे की तरह रहना चाहते हैं और उनकी सेवा ही उनका धर्म होगा. उन्होंने कहा कि सड़ चुके सिस्टम को दुरुस्त करना उनकी पहली प्राथमिकता है. खेसारी ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया और कहा कि उन्होंने गरीबी, भेदभाव और पलायन की मार झेली है. आज जब उनके पास मंच है, तो वे इसे जनसेवा के लिए इस्तेमाल करेंगे.

---विज्ञापन---

जनता से की अपील

उन्होंने शत्रुघ्न यादव से खेसारी बनने तक के सफर को “संघर्ष भरा लेकिन प्रेरणादायक” बताते हुए खेसारी भावुक होते नजर आए. खेसारी बोले, तो लोग बार-बार तालियों से उनका स्वागत करते रहे. इस दौरान उन्होंने जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि “मैं कोई वादा नहीं कर रहा, बस भरोसा चाहता हूं. बदलाव लाने का हौसला आपसे ही मिलेगा.” उन्होंने छपरा को “अपने दिल का शहर” बताते हुए कहा कि वे इसे बिहार का आदर्श शहर बनाना चाहते हैं.

---विज्ञापन---
First published on: Oct 19, 2025 11:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.