---विज्ञापन---

बिहार

बिहार के जेपी गंगा पथ में ‘दरार’ पर मंत्री की क्लीन चिट, बोले-अब हर ब्रिज की निगरानी

एनआईटी पटना की टीम ने जेपी गंगा पथ में दिखी दरार की जांच के बाद कहा कि गंगा पथ पूरी तरह सुरक्षित है। टीम ने जेपी गंगा पथ को क्लीन चिट दे दी है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 16, 2025 12:59
bihar news
bihar news

अमिताभ ओझा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट जेपी गंगा पथ में आई दरार को लेकर एक तरफ जहां विभागीय जांच रिपोर्ट में क्लीन चिट दी गई है, वहीं दूसरी तरफ आज पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने भी जेपी गंगा पथ का निरीक्षण किया। करीब 3818 करोड़ की लागत से बने जेपी गंगा पथ का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 अप्रैल को किया था। 12 अप्रैल को ही दीदारगंज पॉइंट पर दरार आ गई थी, जिसकी मीडिया में खबर आने के बाद काफी बवाल मचा था।

---विज्ञापन---

हालांकि, जेपी गंगा पथ को बनाने वाली बिहार राज्य पुल निर्माण कंपनी के एमडी ने इसे दरार नहीं कहकर ब्रिज और सड़क को जोड़ने वाली गैप बताया था, जो हर ब्रिज में तकनीकी तौर पर रखा जाता है। इस मामले को लेकर शुरू हुई राजनीति को लेकर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने जेपी गंगा पथ का निरीक्षण किया। नितिन नवीन ने बताया कि जेपी गंगा पथ पूरी तरह सुरक्षित है और इसमें कोई दरार नहीं है। मंत्री ने विभाग के एमडी की बातों को ही दुहराया। मंत्री ने कहा कि बिहार के हर पुल-पुलियों की थर्ड पार्टी जांच करवाई जा रही है, क्योंकि बिहार में अब ब्रिज मेंटेनेंस पॉलिसी बनकर तैयार है। हर ब्रिज की निगरानी रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें- बिहार के 23 जिलों में बारिश का अलर्ट, जल्द करवट लेगा मौसम

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Apr 16, 2025 12:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें