अमिताभ ओझा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट जेपी गंगा पथ में आई दरार को लेकर एक तरफ जहां विभागीय जांच रिपोर्ट में क्लीन चिट दी गई है, वहीं दूसरी तरफ आज पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने भी जेपी गंगा पथ का निरीक्षण किया। करीब 3818 करोड़ की लागत से बने जेपी गंगा पथ का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 अप्रैल को किया था। 12 अप्रैल को ही दीदारगंज पॉइंट पर दरार आ गई थी, जिसकी मीडिया में खबर आने के बाद काफी बवाल मचा था।
जेपी गंगा पथ में दरार का मामला, विभागीय जांच के बाद मिली क्लीन चिट #biharnews @news24tvchannel @NitishKumar pic.twitter.com/aqXuc8DQdz
— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) April 16, 2025
---विज्ञापन---
हालांकि, जेपी गंगा पथ को बनाने वाली बिहार राज्य पुल निर्माण कंपनी के एमडी ने इसे दरार नहीं कहकर ब्रिज और सड़क को जोड़ने वाली गैप बताया था, जो हर ब्रिज में तकनीकी तौर पर रखा जाता है। इस मामले को लेकर शुरू हुई राजनीति को लेकर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने जेपी गंगा पथ का निरीक्षण किया। नितिन नवीन ने बताया कि जेपी गंगा पथ पूरी तरह सुरक्षित है और इसमें कोई दरार नहीं है। मंत्री ने विभाग के एमडी की बातों को ही दुहराया। मंत्री ने कहा कि बिहार के हर पुल-पुलियों की थर्ड पार्टी जांच करवाई जा रही है, क्योंकि बिहार में अब ब्रिज मेंटेनेंस पॉलिसी बनकर तैयार है। हर ब्रिज की निगरानी रखी जाएगी।
ये भी पढ़ें- बिहार के 23 जिलों में बारिश का अलर्ट, जल्द करवट लेगा मौसम