---विज्ञापन---

बिहार

बिहार चुनाव के लिए JDU की पहली लिस्ट जारी, 57 उम्मीदवारों का ऐलान, देखें किसे-कहां से मिला टिकट?

JDU Candidates List: महागठबंधन से सीट शेयरिंग पर विवाद के बीच नीतीश कुमार की पार्टी ने 57 उम्मीदवारी की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें चिराग पासवान के दावे वाली 4 सीटों से भी उम्मीदवार बिहार के चुनावी रण में उतारे गए हैं. वहीं अनंत सिंह को मोकमा से टिकट दिया गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 15, 2025 13:34
JDU Candidates List | Nitish Kumar | Bihar Election 2025
नीतीश कुमार ने चिराग के दावे वाली सीटों से भी उम्मीदवारों का ऐलान किया है.

JDU Candidates List: जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 57 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. चिराग पासवान के दावे पर 4 सीटों से भी नीतीश कुमार ने अपने उम्मीदवार में रण में उतार दिए हैं. सोनबरसा से रत्नेश सदा को और मोरवा से विद्यासागर निषाद, एकमा से धूमल सिंह और राजगीर से कौशल किशोर को टिकट दिया गया है.

पहली सूची में 5 मंत्रियों को टिकट दिया गया है, जिनमें विजय चौधरी, रत्नेश सदा, मदन सहनी, श्रवण कुमार, महेश्वर हजारी शामिल हैं. 3 बाहुबली नेताओं अमरेंद्र कुमार पांडेय, धूमल सिंह, अनंत सिंह को भी चुनावी रण में उतार गया है. वहीं 4 महिलाओं मधेपुरा से कविता साहा, गायघाट से कोमल सिंह, समस्तीपुर से अश्वमेध देवी और विभूतिपुर से रवीना कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है.

---विज्ञापन---

मधेपुरा से निखिल मंडल, दरभंगा ग्रामीण से फराज फातमी, मीनापुर से अजय कुमार, गयाघाट से महेश्वर प्रसाद यादव, एकमा से सीता देवी, परसा से चंद्रिका राय, जमालपुर से शैलेश कुमार, खगड़िया से पूनम देवी, फुलवारी से अरुण मांझी और अलौली से रामवृक्ष सदा का टिकट कटा है.

JDU-NDA में एकजुटता होने का दावा

बता दें कि नीतीश कुमार ने उम्मीदवारों की पहली सूची सहयोगी दलों की सहमति मिलने के बाद ही जारी की है. JDU पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बताया कि उम्मीदवार अब नामांकन भर सकते हैं और JDU-NDA एकजुट है, किसी प्रकार का कोई गतिरोध नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रचार शुरू करेंगे.

---विज्ञापन---

वे उम्मीदवारों के नामांकन में शिरकत करेंगे और कोसी में चुनावी रैलियां करेंगे. पहली सूची में सराय रंजन से मंत्री विजय कुमार चौधरी को, आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव, बिहारीगंज से निरंजन कुमार मेहता, सिंघेश्वर से रमेश ऋषि देव, मधेपुरा से कविता साहा, महिषी से गंधेश्वर शाह और कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को टिकट दिया गया है.

चिराग पासवान से चल रहा सीटों का विवाद

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान होने के बाद NDA गठबंधन ने सीट शेयरिंग का ऐलान किया. JDU को 101 सीटें मिली और काफी मनाने के बाद चिराग पासवान ने 29 सीटों के लिए हामी भरी, लेकिन नीतीश कुमार ने चिराग पासवान के दी गई अपनी 4 सीटों पर दावेदारी ठोकी और महागठबंधन से नाराजगी जताई.

चर्चा है कि नीतीश कुमार यह भी चाहते हैं कि महागठबंधन मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरे का ऐलान भी करे और उनके नाम का ऐलान करे, लेकिन यह चर्चा सिर्फ अंदरखाते हैं, इस बार खुलकर बात नहीं हो रही है. सियासी गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि नीतीश कुमार की उम्र इस बार उनके मुख्यमंत्री बनने के सपने में आड़े आ सकती हैं.

First published on: Oct 15, 2025 12:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.