---विज्ञापन---

बिहार की राजनीति में फिर पलटी के कितने चांस? नीतीश के बाद तेजस्वी के बयान के क्या मायने

Tejashwi Yadav Aabhar Yatra: तेजस्वी यादव समस्तीपुर से आभार यात्रा की शुरुआत करेंगे। इससे पहले उन्होंने नीतीश कुमार के तीसरी बार महागठबंधन में आने के सवाल पर कहा कि दो बार मदद कर दिए... अब कोई चांस नहीं है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि जल्द मंत्रिमंडल विस्तार होगा।

Edited By : Nandlal Sharma | Updated: Sep 10, 2024 11:16
Share :
बिहार में नीतीश और तेजस्वी, दोनों ने एक दूसरे के साथ आने की अफवाहों को खारिज कर दिया है।
बिहार में नीतीश और तेजस्वी, दोनों ने एक दूसरे के साथ आने की अफवाहों को खारिज कर दिया है।

Tejashwi Yadav Aabhar Yatra: बिहार की राजनीति तेजी से बदल रही है। राज्य की सियासत के दो बड़े नेताओं के बयानों ने साफ कर दिया है कि पटना की राजनीति किस ओर जाएगी। दो दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने खुलकर स्वीकारा था कि दो बार गलती हो गई और उनके साथ चले गए अब तीसरी बार नहीं जाएंगे। नीतीश कुमार का ये बयान उन अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए था, जो सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद पनपा था। असल में नीतीश को लेकर अफवाहों पर सही मायने में ब्रेक तेजस्वी यादव के बयान से लगा है, आरजेडी नेता ने सोमवार को कहा कि नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है। दो बार साथ दे दिया। पिछली बार पैर पकड़ने लगे थे, अब आगे कोई चांस नहीं है।

ये भी पढ़ेंः आपत्तिजनक हालत में मिले 10 लड़के 10 लड़कियां; बिहार के बेगूसराय में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

---विज्ञापन---

तेजस्वी के इस बयान के बाद साफ है कि निकट भविष्य में दोनों नेताओं और पार्टियों के साथ आने का कोई चांस नहीं है। क्योंकि पहले नीतीश कुमार ने और बाद में तेजस्वी यादव ने बयान देकर अपनी पोजिशन स्पष्ट कर दी है। यही नहीं तेजस्वी यादव, लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ मुखर हैं। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर तेजस्वी यादव लगातार बिहार सरकार से सवाल कर रहे हैं और नीतीश के साथ बीजेपी को भी घेर रहे हैं।

भाजपा के टच में हैं चौधरीः तेजस्वी

तेजस्वी यादव सोमवार को यही नहीं रूके, उन्होंने नीतीश कुमार के करीबी अशोक चौधरी पर सीधे निशाना साधा। पत्रकारों के सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि चौधरी भाजपा के टच में हैं, वह तो भाजपा के ही आदमी हैं। तेजस्वी ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में सत्ता संरक्षण में अपराध फल-फूल रहा है। अपराधी जब चाहे, जहां चाहे किसी को भी गोली मारकर भाग जा रहे है। एनडीए के कर्ता-धर्ता बेलगाम अपराध से बेखबर है। इधर-उधर में मस्त, व्यस्त और पस्त मुख्यमंत्री से बिहार बिल्कुल भी नहीं संभल रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः बीजेपी नेता मुन्ना शर्मा कौन? जिनका पटना में दिन दहाड़े हुआ मर्डर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

तेजस्वी यादव की आभार यात्रा

बता दें कि तेजस्वी यादव मंगलवार से आभार यात्रा पर निकल रहे हैं। यात्रा की शुरुआत समस्तीपुर से होगी। यात्रा के पहले फेज में तेजस्वी समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद ये पहली बार है जब तेजस्वी यादव नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए बिहार की यात्रा पर निकले हैं।

नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के पटना दौरे का असर जल्द ही दिखने वाला है। प्रदेश बीजेपी अध्य़क्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि राज्य सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही होगा। माना जा रहा है बिहार सरकार में दिलीप जायसवाल और महेश्वर हजारी सहित 5 मंत्री बदले जा सकते हैं। इसके साथ ही बीजेपी और जेडीयू में एडजस्टमेंट पर भी बात हो सकती है।

HISTORY

Edited By

Nandlal Sharma

First published on: Sep 10, 2024 11:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें