बबलू उपाध्याय, बक्सर
अगर आप घूमने के शौकीन हैं और बिहार से हैं तो IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) आपके लिए एक खास तोहफा लेकर आई हैं। दरअसल, IRCTC ने हाल ही में अपने ‘भारत गौरव यात्रा’ के तहत ‘देखो अपना देश यात्रा’ की शुरुआत करने जा रही है। इसके लिए भारतीय रेलवे की ब्रांच IRCTC की तरफ बिहार के लोगों को खास रियायत दी गई है। इस बात की जानकारी IRCTC के अधिकारियों ने खुद ही दी है।
This Ganga Ramayana Punya Kshetra Yatra aboard the Bharat Gaurav Tourist Train is a promising spiritual tour experience. Grab this chance to explore the iconic holy sites in India.
Book Now: https://t.co/pguuFoVwmz#BharatGauravTouristTrain #UttarPradesh pic.twitter.com/U2pOOLWvcr
---विज्ञापन---— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) April 26, 2025
‘भारत गौरव यात्रा’ शुरू
IRCTC के अधिकारियों ने बक्सर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि IRCTC द्वारा 31 मई से ‘भारत गौरव यात्रा’ शुरू होने जा रहा है। इस बार ‘भारत गौरव यात्रा’ 12 रात और 13 दिन की होगी। इस बार की भारत गौरव यात्रा झारखंड के धन्यावाद से शुरू हो कर हजारीबाग, कोडरमा, गया, राजगीर, पटना, आरा और बक्सर जैसे स्टेशनों पर रुकते हुए देश के तीर्थस्थल उज्जैन, सोमनाथ, शिर्डी, नासिक, पुणे होते हुए 12 जून को यात्रा का समापन किया जाएगा।
बुकिंग पर 33 प्रतिशत रियायत
अधिकारियों ने बताया कि भारत गौरव यात्रा के लिए जाने वाले यात्री अपनी बुकिंग और रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकरी IRCTC की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके जाकर हासिल कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि बिहार के लोगों में पर्यटन को बढावा देने के लिए रेलवे द्वारा ‘भारत गौरव यात्रा’ की बुकिंग फीस पर 33 प्रतिशत रियायत दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: बिहार में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ को लेकर तैयारियां तेज; CM नीतीश कुमार ने लिया जायजा
टूर पैकेज में क्या है खास?
बता दें कि, इसमें कैटेगरी के अनुसार कुल बर्थों की संख्या 767 है। इसमें AC02 की कुल 49 सीटें, AC03 की कुल 70 सीटें और स्लीपर की कुल 648 सीटें हैं। इस टूर पैकेज में लोगों को तिरुपति के तिरुपति बालाजी मंदिर, मरकापुर में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, मदुरै के मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम में रामनाथ स्वामी मंदिर और कन्याकुमारी के धार्मिक और टूरिस्ट प्लेस में घुमाया जाएगा।