ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की नाकाम कोशिश की है। पाकिस्तान की इस हरकत से हर देशवासी का खून खौल रहा है। इसी बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पाकिस्तान पर हमला करने के लिए सीमा पर जाने की इच्छा जताई है। पायलट की ट्रेनिंग ले चुके तेज प्रताप ने लगातार दूसरे दिन ऐसी इच्छा जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इजाजत मांगी है।
क्या कहा तेजप्रताप यादव ने?
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने कहा कि दुश्मन से लड़ने की उनकी प्रबल इच्छा है और ऐसा करते हुए जान भी चली जाए तो वह सौभाग्यशाली होंगे। तेज प्रताप यादव ने पायलट की ट्रेनिंग के दौरान विमान में बैठे हुए अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री जी, वंदे मातरम। विपदा की इस परिस्थिति में हम समस्त देशवासी एक साथ हैं। मैं तेज प्रताप यादव, पिता: लालू प्रसाद यादव, निवासी: पटना, राज्य: बिहार, बतौर वायुयान चालाक अपने दायित्वों का निर्वाह करने में सक्षम हूं।’
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तानी सेना में दो फाड़! कौन हैं साहिर शमशाद मिर्जा? आसिम मुनीर के बाद बन सकते हैं PAK के नए सेना प्रमुख
‘पाक के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने की इच्छा रखता हूं’
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ‘सीमा पर सुरक्षा प्रहरियों के साथ कंधे-से कंधा मिलाकर शत्रुओं के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने की प्रबल इच्छा रखता हूं। आप से अनुरोध है कि हम नागरिकों को भी भारत माता की सेवा करने का अवसर दिया जाए। देश और देश के नागरिकों की रक्षा में यदि मेरे प्राण भी निकल जाए तो मैं स्वयं को सौभाग्यशाली समझूंगा।’
माननीय प्रधानमंत्री जी,
वन्दे मातरम l
विपदा की इस परिस्थिति में हम समस्त देशवासी एक साथ हैं।
मैं तेज प्रताप यादव, पिता : श्री लालू प्रसाद यादव, निवासी : पटना, राज्य : बिहार, बतौर वायुयान चालाक भी अपने दायित्वों का निर्वाह करने में सक्षम हूँ। सीमा पर सुरक्षा प्रहरियों के साथ… pic.twitter.com/Z5GVww5bLO— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 8, 2025
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी जताई थी ये इच्छा
बता दें कि एक दिन पहले भी ऑपरेशन सिंदूर की खबर आने के बाद तेज प्रताप यादव ने पायलट के रूप में देश सेवा की अपनी इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, ‘पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं। आपके जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा। जय हिंद…।’ इस दौरान उन्होंने अपनी ट्रेनिंग से संबंधित दस्तावेज भी सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।
पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो,मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूँ।
आपके जानकारी के लिए बता दू की मैने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझुगा।
जय हिंद…#TejPratapYadav #Bihar… pic.twitter.com/e5fmGfcNK7— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 7, 2025
ये भी पढ़ें:- India Pakistan Attack: हमास से है पाकिस्तान का कनेक्शन! उसी की स्टाइल में पाक ने मिसाइलों का किया इस्तेमाल









