---विज्ञापन---

Chhath Puja Special: घाटों पर सेल्फी के लिए फोन न उठाना, वरना पड़ेगा पछताना

Chhath Puja 2023: जितेंद्र सिंह गंगवार ने शहरवासियों से छठ घाटों पर सेल्फी न लेने की अपील की है। यदि कोई सेल्फी लेते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Edited By : Swati Pandey | Updated: Mar 7, 2024 20:01
Share :

नीरज त्रिपाठी ( बिहार )

Chhath Puja 2023: बिहार में आयोजित होने वाले चार दिवसीय छठ महापर्व की सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय पूरी तरह से अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। छठ के दौरान सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया है कि इस बार बिहार के विभिन्न जिलों में 24 पुलिस बल की कंपनियो के पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी । जितेंद्र सिंह गंगवार ने  शहरवासियों से छठ घाटों पर सेल्फी न लेने की अपील की है। यदि कोई सेल्फी लेते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---

260 पुलिस अधिकारी किए गए तैनात

एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने छठ महापर्व की सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा 13 हजार पुलिसकर्मियों के साथ लगभग 260 पुलिस पदाधिकारी को भी तैनात करने का आदेश दिया है। साथ ही साथ अश्वारोही दल के पुलिस जवानों की भी तैनाती छठ महापर्व को लेकर की छठ घाटो पर खरना के दिन से ही की जाएगी । सुरक्षा के दृष्टिकोण नहाय खाए की शाम से ही पटना की सड़कों पर पटना पुलिस के जवानों के साथ-साथ विशेष बल को प्रतिनियुक्ति कर दिया जाएगा ।

यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर में मुस्लिम समुदाय ने कश्मीरी पंडित का किया अंतिम संस्कार, रीति रिवाज पूरे कर निभाया इंसानियत का धर्म

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: Chhath Pooja के लिए बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस में हुए हादसे का असली सच आया सामने, 21 हुए थे घायल

घाटों पर सेल्फी न लेने की अपील की

एडीजी बिहार पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्योहार पर ऐसी कोई भी अफवाह न फैलाये। जिससे शहर का माहौल खराब हो अगर किसी भी शहरवासी को कुछ भी समस्या हो, तो फोनकर मुझे सूचित करे। त्योहार प्रेम और सोहार्द के प्रतीक होते है। एक साथ और प्यार से मनाना चाहिए। साथ ही अफवाहों पर ध्यान न दे, किसी की भी बात पर भरोसा न करे। जितेंद्र सिंह गंगवार ने  शहरवासियों से छठ घाटों पर सेल्फी न लेने की भी अपील की है। छठ पूजा पर बच्चे बुजुर्ग सभी लोग आते है। घाटों में पानी होता है। ऐसे में सेल्फी न ले और दूसरों को भी मना करे। यदि कोई व्यक्ति सेल्फी लेता पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  पुलिस और शहरवासी दोनों की जिम्मेदारी है, कि त्योहार के अवसर पर शहर का माहौल अच्छा रखे।

(Adipex)

HISTORY

Written By

Swati Pandey

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 17, 2023 04:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें