---विज्ञापन---

बिहार में क्यों बंधक बनाए गए दरोगा? 3 घंटे तक कमरे में रखा बंद

Bihar Gopalganj News : बिहार के गोपालगंज में दरोगा बंधक बनाए गए। लोगों ने 3 घंटे तक कमरे में बंद रखा। दरोगा की कार से कुचलकर बच्चों की मौत होने के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Feb 9, 2025 23:03
Share :
bihar accident
दरोगा की कार ने बच्चे को कुचला।

Bihar Gopalganj News (अवधेश कुमार, गोपालगंज) : बिहार के गोपालगंज से हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है। दरोगा की प्राइवेट कार ने दो युवकों को रौंद दिया, जिसमें एक बच्चों की मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिसवालों को एक कमरे में बंदकर बंधक बना लिया। अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

यह घटना गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र स्थित चकिया गांव की है। बताया जाता है कि भोरे थाने के अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार और जगतौली ओपी के प्रभारी नवीन कुमार दोनों कुचायकोट थाने जा रहे थे। रास्ते में चकिया गांव के पास पुलिस की कार अनियंत्रित हो गई। कार ने 8 वर्षीय बच्चे दीपक कुमार को कुचलते हुए किराना दुकान में सामान की खरीदारी कर रहे विनोद दुबे को टक्कर मार दी और फिर गाड़ी बिजली के खंभे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य सेवाओं में किया सुधार, 19 साल में दोगुने कर दिए मेडिकल कॉलेज

हादसे के बाद भड़के लोग

---विज्ञापन---

इस हादसे में दोनों पुलिस वाले सुरक्षित हैं, लेकिन मंटू गुप्ता के इकलौता बेटे दीपक कुमार की मौके पर ही जान चली गई। इस घटना से लोग भड़क उठे और जमकर हंगामा किया। उन्होंने दोनों पुलिसवालों को एक कमरे में बंद कर दिया और बंधक बना लिया। ग्रामीणों ने करीब 3 घंटे तक दो पुलिसवालों को बंधक बनाकर रखा।

यह भी पढ़ें : Gaya News: JDU नेता को बिहार में गोलियों से भूना, हत्याकांड से पहले जादू-टोने का सहारा

अधिकारियों ने शांत कराया मामला

इसकी सूचना पर हथुआ के एसडीएम अभिषेक कुमार चंचल और एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे और मामला को शांत कराया। उन्होंने हंगामा कर रहे परिजनों को मुआवजा और जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हुए और फिर अपने-अपने घर चले गए।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Feb 09, 2025 10:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें