Gopal Khemka Murder Case: बिहार के पटना के बहुचर्चित बिजनेसमैन गोपाल खेमका हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं। मंगलवार को इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड के नाम पर से पर्दा उठ गया और राज्य के बड़े कारोबारी अशोक साव का नाम सामने आया। पुलिस ने बिना देर किये मुख्य आरोपी अशोक साव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच के दौरान पता चला कि मुख्य आरोपी अशोक साव और गोपाल खेमका के बीच पहले भी दो बार तीखी नोकझोंक हो चुकी थी।
अशोक और गोपाल के बीच दो बार हुई लड़ाई
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहली बार अशोक साव और गोपाल खेमका के बीच बांकीपुर क्लब के चुनाव के दौरान झगड़ा हुआ था। वहीं, दूसरी बार भी किसी कार्यक्रम के दौरान दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि अशोक साव ने गुस्से में आकर गोपाल खेमका पर अपने गार्ड की बंदूक तान दी थी। इस दौरान अशोक साव ने खेमका को ‘देख लेने’ की खुली धमकी भी दी थी।
#WATCH | पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में एनकाउंटर पर कहा, “उमेश यादव ने हत्या की, पूरी जांच चल रही है। सारे खुलासे हो चुके हैं, जिन लोगों ने इसका साथ दिया उन सभी को जेल जाना पड़ेगा। पुलिस कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है…” pic.twitter.com/dAF7cfW02z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
---विज्ञापन---
पुरानी दुश्मनी का एंगल
पहली लड़ाई के समय क्लब कैम्पस में मौजूद बाकी सदस्यों ने तुरंत दोनों के बीच बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। यह घटना हालांकि ज्यादा सुर्खियों में नहीं आई थी, लेकिन अब जब गोपाल खेमका की हत्या हुई है, तो इन पुरानी घटनाओं ने मामले को और संदिग्ध बना दिया है। पुलिस ने इन नोकझोंक को भी जांच में शामिल कर लिया। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या पहले से चल रहा यह आपसी तनाव ही हत्या का कारण तो नहीं बना।
यह भी पढ़ें: पंजाब बना देश का पहला राज्य, जहां हर परिवार को मिलेगा 10 लाख रुपये का फ्री इलाज
अशोक साव से पूछताछ जारी
फिलहाल, अशोक साव पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस पुराने विवाद की तह तक पहुंचने से हत्या की असली वजह का खुलासा हो सकता है।