---विज्ञापन---

बिहार

गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ा खुलासा, अशोक साव-खेमका के बीच पहले भी हो चुकी थी तीखी तकरार

Gopal Khemka Murder Case: पटना के बहुचर्चित गोपाल खेमका हत्याकांड में एक नया मोड़ सामने आया है। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी अशोक साव और गोपाल खेमका के बीच पहले भी तीखी तकरार हो चुकी थी। पढ़ें पटना से अमिताभ ओझा की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jul 8, 2025 15:25
Gopal Khemka Murder Case
गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ा खुलासा (Lalluram)

Gopal Khemka Murder Case: बिहार के पटना के बहुचर्चित बिजनेसमैन गोपाल खेमका हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं। मंगलवार को इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड के नाम पर से पर्दा उठ गया और राज्य के बड़े कारोबारी अशोक साव का नाम सामने आया। पुलिस ने बिना देर किये मुख्य आरोपी अशोक साव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच के दौरान पता चला कि मुख्य आरोपी अशोक साव और गोपाल खेमका के बीच पहले भी दो बार तीखी नोकझोंक हो चुकी थी।

अशोक और गोपाल के बीच दो बार हुई लड़ाई

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहली बार अशोक साव और गोपाल खेमका के बीच बांकीपुर क्लब के चुनाव के दौरान झगड़ा हुआ था। वहीं, दूसरी बार भी किसी कार्यक्रम के दौरान दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि अशोक साव ने गुस्से में आकर गोपाल खेमका पर अपने गार्ड की बंदूक तान दी थी। इस दौरान अशोक साव ने खेमका को ‘देख लेने’ की खुली धमकी भी दी थी।

---विज्ञापन---

पुरानी दुश्मनी का एंगल

पहली लड़ाई के समय क्लब कैम्पस में मौजूद बाकी सदस्यों ने तुरंत दोनों के बीच बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। यह घटना हालांकि ज्यादा सुर्खियों में नहीं आई थी, लेकिन अब जब गोपाल खेमका की हत्या हुई है, तो इन पुरानी घटनाओं ने मामले को और संदिग्ध बना दिया है। पुलिस ने इन नोकझोंक को भी जांच में शामिल कर लिया। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या पहले से चल रहा यह आपसी तनाव ही हत्या का कारण तो नहीं बना।

यह भी पढ़ें: पंजाब बना देश का पहला राज्य, जहां हर परिवार को मिलेगा 10 लाख रुपये का फ्री इलाज

अशोक साव से पूछताछ जारी

फिलहाल, अशोक साव पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस पुराने विवाद की तह तक पहुंचने से हत्या की असली वजह का खुलासा हो सकता है।

First published on: Jul 08, 2025 03:25 PM

संबंधित खबरें