---विज्ञापन---

18 साल पहले अपहरण हुआ, तब उम्र थी आधी; अब बन चुकी है दादी

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां 18 साल पहले एक लड़की का अपहरण हुआ था। लड़की के परिजन ने पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। लड़की की तलाश में जुटी पुलिस को करीब 18 साल बाद सफलता मिली है। खास बात ये कि जब लड़की का […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 3, 2023 14:07
Share :
muzaffarpur news, kidnapping of teenager, bihar news, teenager found after 18 years, bihar crime news

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां 18 साल पहले एक लड़की का अपहरण हुआ था। लड़की के परिजन ने पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। लड़की की तलाश में जुटी पुलिस को करीब 18 साल बाद सफलता मिली है। खास बात ये कि जब लड़की का अपहरण हुआ था, तब वो नाबालिग थी। लेकिन अब जब पुलिस ने उसे ढूंढा, तो नाबालिग दादी बन चुकी है।

मामला मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाने का है। महिला श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) के परिसर में फल बेचती मिली। पूछताछ में उसने बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था। 18 साल पहले उसने घरवालों की मर्जी के खिलाफ भूषण सहनी से शादी कर ली थी। शादी के बाद दोनों दिल्ली में रहते थे। उसे एक बेटा और दो बेटी है। बेटे की शादी हो चुकी है और वो दादी बन चुकी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: कॉलेज गई लड़की नहीं लौटी घर; कहां है, फोन पर मां से क्या कहा? जानें सब कुछ

महिला ने बताया कि उसे जानकारी है कि उसके अपहरण के केस में भूषण सहनी की मां को जेल हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिठनसराय के रहने वाले नाबालिग के पिता ने 2005 में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने विजय छपरा गांव के एक लड़के और उसके परिजन को आरोपी बताया था। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक भूषण सहनी की मां को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। करीब नौ महीने के बाद भूषण की मां को जमानत मिल गई।

---विज्ञापन---

तीन साल से SKMCH के बाहर बेचती है फल

महिला ने बताया कि करीब तीन साल से वो SKMCH के बाहर फल बेचती है, जबकि उसका बेटा किसी राज्य में काम करता है। थानाध्यक्ष विनोद दास ने बताया कि यह मामला वर्ष 2005 का है। 18 साल पहले अपहरण की FIR दर्ज हुई थी। 18 साल के बाद महिला को SKMCH परिसर के बाहर से बरामद किया गया है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 03, 2023 12:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें