---विज्ञापन---

Galwan Martyr Father Arrested: गलवान घाटी में शहीद के पिता को बिहार पुलिस ने किया अरेस्ट, जानें मामला

Galwan Martyr Father Arrested: गलवान में शहीद हुए बिहार के जवान जय किशोर सिंह के पिता को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। उनके साथ मारपीट भी की गई है। शहीद के पिता पर उनके शहीद बेटे जय किशोर सिंह की प्रतिमा स्थल की जमीन को हड़पने का आरोप लगा है। आरोप है कि बिहार पुलिस […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 28, 2023 21:00
Share :
bihar vaishali, galwan martyr father, galwan martyr father arrested, bihar police, Jai Kishore Singh, armed forces, indian army

Galwan Martyr Father Arrested: गलवान में शहीद हुए बिहार के जवान जय किशोर सिंह के पिता को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। उनके साथ मारपीट भी की गई है। शहीद के पिता पर उनके शहीद बेटे जय किशोर सिंह की प्रतिमा स्थल की जमीन को हड़पने का आरोप लगा है।

आरोप है कि बिहार पुलिस ने गलवान घाटी में शहीद जय किशोर के पिता राज कपूर सिंह को बर्बरता पूर्वक घसीटते हुए थाने ले गए। पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल है। बता दें कि पूरा मामला शहीद जय किशोर सिंह के स्मारक वाली भूमि से जुड़ा हुआ है।

---विज्ञापन---

क्या है स्मारक और जमीन का मामला?

वैशाली जिले के जंदहा के रहने वाले शहीद जय किशोर सिंह के पिता और ग्रामीणों ने मिलकर उनका स्मारक बनवाया था। बताया जा रहा है कि शहीद के स्मारक को सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाया गया है। स्मारक को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने राज कपूर सिंह पर जबरन स्मारक निर्माण कर जमीन पर कब्जे का आरोप लगाया। इसे लेकर दोनों पक्षों में मामूली विवाद हुआ जिसके बाद ग्रामीणों ने राज कपूर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।

और पढ़िए –दिल्ली में ग्रीन कवर बढ़ाकर प्रदूषण पर चोट कर रही केजरीवाल सरकार, सीएम ने की पौधारोपण अभियान की शुरूआत

---विज्ञापन---

आरोप है कि जांच करने पहुंची पुलिस ने शहीद के पिता के साथ मारपीट की और अभद्रता करते हुए उन्हें थाने ले गई। उधर, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद गांव के कुछ लोग शहीद के स्मारक के पास जुट गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

शहीद के भाई नंदकिशोर ने क्या बताया?

शहीद जय किशोर के भाई नंद किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम आई थी और कहा था कि 15 दिनों के अंदर शहीद का स्मारक इस जमीन से हटा लीजिए। इसके हाद हमलोगों ने कहा कि जमीन के मालिकाना हक का पेपर हमारे पास है। इसके बाद पुलिस की टीम चली गई, लेकिन थोड़ी देर बाद थाना प्रभारी पूरी टीम के साथ आए और मेरे पिता के अभद्रता की, उनकी पिटाई की और फिर घसीटते हुए गिरफ्तार कर ले गए।

शहीद के पिता की गिरफ्तारी पर प्रशासन क्या बोला?

शहीद के पिता की गिरफ्तारी पर बवाल बढ़ता देख महुआ की एसडीपीओ पूनम केसरी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जमीन का अतिक्रमण का शहीद का स्मारक बनाया गया था। इससे गांव की कच्ची सड़क अवरुद्ध हो गई थी। इसी मामले में राज कपूर सिंह की गिरफ्तारी की गई है।

और पढ़िए –आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज बोले- पूरी ईमानदारी से मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर रहे

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Feb 28, 2023 03:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें