Patna News: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह का गर्दनीबाग स्थित मंत्री आवास 4/20 जबरन खाली करवा लिया गया है। मजिस्ट्रेट और जिला प्रशासन की मौजूदगी में पुलिस बल के साथ बंगला खाली करवा लिया गया। सुनील सिंह विधान परिषद के सदस्य नहीं हैं, प्रशासन ने इस वजह से बंगला खाली करवाने की बात कही है। वहीं, सुनील सिंह ने बिहार सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। सुनील सिंह ने कहा कि सरकार ने बदले की भावना से कार्रवाई की है। बंगला जब खाली करवाया गया तो वे और उनका परिवार घर पर नहीं थे। उनके सामान को घर के बाहर फेंक दिया गया।
यह भी पढ़ें:अमेरिका जा रहे पंजाब के युवक की डंकी रूट पर मौत, 6 बहनों का था इकलौता भाई; 36 लाख में की थी डील
उनको जब इसकी सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे। वे विधान परिषद में सत्ता पक्ष की गलतियों को उजागर करते थे। इसलिए बदले की भावना से कार्रवाई की गई है। रविवार का दिन ही उनके बंगले को खाली करने के लिए विभाग ने क्यों चुना? पुलिस और प्रशासन को उनके आवास पर भेज दिया गया। अगर बंगले का नल भी खराब होता है तो विभाग को बदलने में एक महीने का समय लग जाता है। सत्ता पक्ष के कई लोग सरकारी आवासों में रहते हैं, जो उसके हकदार नहीं हैं। सुनील सिंह को राबड़ी देवी का मुंहबोला भाई कहा जाता है। उन्होंने आवास खाली करवाने के बाद सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा।
राजद पूर्व विधान पार्षद सुनील सिंह का आवास गर्दनीबाग मंत्री आवास 4/20 को जबरन खाली कराया गया
---विज्ञापन---मजिस्ट्रेट और जिला प्रशासन पुलिस की तैनाती के साथ खाली कराया गया बांग्ला
विधान परिषद के सदस्य नहीं रहने पर बंगला खाली कराया गया विभाग द्वारा@RJDforIndia @drsunilsinghmlc pic.twitter.com/aWqEEXMx8u
— Asmeet sinha (@AsmeetonGround) February 9, 2025
शादी में गया हुआ था परिवार
उन्होंने कहा कि आवास खाली करवाने से वे कुछ नहीं बोलेंगे, चुप बैठ जाएंगे, किसानों के मुद्दे नहीं उठाएंगे, ऐसा नहीं हो सकता। किसी के खिलाफ कुछ भी गलत होगा तो मैं बोलूंगा। आवास खाली करवा लेने का यह मतलब नहीं है कि मैं आपको तुम ही हो माता, तुम ही हो पिता बोलूंगा। सुनील सिंह ने कहा कि पूरे सामान को बाहर फेंक दिया गया।
यह भी पढ़ें:हनीट्रैप… ब्लैकमेलिंग, होटल मालिक ने की आत्महत्या; वीडियो में खोले शातिर महिला के ये चौंकाने वाले राज
हम उस सामान को पैक करवा रहे हैं। एक से एक कीमती सामान बंगले में था। लाइसेंसी हथियार भी थे, परिवार के सारे लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए रांची गए हुए थे। हमारी गैरमौजूदगी में घर का सारा सामान बाहर फेंका गया है। इससे दिखता है कि बिहार सरकार मुझसे कितनी खफा है, प्रतिशोध की अग्नि में वो धधक रही है?