पटना के प्रसिद्ध व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद राज्यभर में मचे हड़कंप के बीच अब सरकार ने कड़ा रुख दिखाना शुरू कर दिया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने खेमका के परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की। इसी के साथ उन्होंने सख्त संदेश भी दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में अब अपराधियों पर बुलडोजर चलेगा, जरूरत पड़ी तो एनकाउंटर भी किया जाएगा।
‘गोपाल खेमका के अपराधियों का होगा एनकाउंटर’, पटना हत्याकांड पर बोले डिप्टी CM विजय सिन्हा @news24tvchannel @VijayKrSinhaBih #GopalKhemka @PatnaPolice24x7 @BiharPoliceCGRC @NitishKumar pic.twitter.com/U2kzTXwTtn
---विज्ञापन---— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) July 5, 2025
ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं होगी- डिप्टी सीएम सिन्हा
डिप्टी सीएम ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। बुलडोजर एक्शन शुरू हो चुका है। कानून अपने हिसाब से चलेगा, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो अपराधियों का एनकाउंटर भी किया जाएगा। मैं खुद मुख्यमंत्री से मिलकर कहूंगा कि जो पुलिसकर्मी लापरवाही कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। परिवार को न्याय दिलाना सरकार की प्राथमिकता है।
राजधानी पटना के वीआईपी इलाके में इस तरह की हत्या ने सीधे सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यावसायिक समुदाय में भारी नाराजगी है और इस केस को “टर्निंग प्वाइंट” की तरह देखा जा रहा है। जनता और विपक्ष दोनों इस मामले में “तत्काल कार्रवाई” की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- पटना में बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या, 2018 में हुआ था बेटे का मर्डर