बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष की बढ़ती आलोचनाओं के बीच डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में कोई अपराध नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि इन दिनों व्यक्तिगत विवाद के चलते हो रही हत्याओं के मामलों को रोकना सरकार के लिए थोड़ा मुश्किल है, लेकिन बिहार में सुशासन है। राज्य की पुलिस हर समय अलर्ट है और अपराधियों को पकड़ने का काम तेजी से कर रही है।
राज्य में हो रही हत्याओं पर क्या बोले
अगर कोई हत्या किसी व्यक्तिगत विवाद के कारण हो रही है, तो सरकार के लिए उसे रोक पाना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन ये साफ है बिहार में किसी भी संगठित अपराध को पनपने नहीं दिया जाएगा।
तेजस्वी यादव का सरकार पर तंज
इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने X पर पोस्ट किया। उन्होंने बिहार की एनडीए सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एनडीए सरकार में कोई सच सुनने वाला नहीं है क्या? पटना में एक बीजेपी नेता की हत्या पर भी सरकार पर निशाना साधा है। इससे पहले उपमुख्यमंत्री पर निशाना साधा है।
व्यापारी खेमका के बाद एक और हत्या
हाल फिलहाल, व्यापारी खेमका की गोली मारकर हत्या के कुछ दिनों बाद ही पटना के रामकृष्ण नगर इलाके में एक अज्ञात बदमाश ने एक और व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल, इस मामले पर पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक दरभंगा का रहने वाला था। पटना में एक किराने की दुकान चलाता था।
महिला का शव मिलने से हड़कंप
इस बीच वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। कुछ दिन पहले महिला के गायब होने की रिपोर्ट करवाई गई थी। इस मामले में पहले पुलिस ने पहले शिकायत दर्ज नहीं की थी। फिर वैशाली के एसपी ललित मोहन शर्मा ने एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई कर गोरौल एसएचओ को निलंबित कर दिया। अभी जांच जारी है।
ये भी पढ़ें- पटना में वकील की गोली मारकर हत्या, बिहार की राजधानी में बदमाशों का आतंक