बिहार चुनाव के बीच मोकामा में दुलारचंद्र की हत्या चर्चा का विषय बनी हुई है। दुलारचंद्र आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी का समर्थन कर रहे थे। उसकी हत्या से समर्थकों में काफी नाराजगी है। वीणा देवी के पति सूरजभान सिंह ने चुनाव आयोग से बड़ी मांग की है। सूरजभान ने कहा कि चुनाव के लिए सबसे सर्वोपरि चुनाव आयोग को माना जाता है। मोकामा हत्याकांड पर बात करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को इस चीज पर कदम उठाना चाहिए।
कहा कि चुनाव आयोग को ही पहल करनी चाहिए। आज यह ऐसा कानून बने ताकि भविष्य में मेरे देश में ऐसी घटना ना हो। कहा कि जिस तरह से प्रचार करने के दौरान राजद उम्मीदवार बीना देवी के खान के ऊपर भी हमला कर दिया गया। जनता मालिक है और ऐसी घटना किन पर क्या हुआ ये तो हम जान भी नहीं रहे हैं, हम तो अपने प्रचार में रहते हैं। अपना काम करते हैं। हम अपने काम पर विश्वास रखते हैं इसकी फैसला करना और कानून को क्या काम है।
पूरा मामले समझने के लिए देखिए पूरी वीडियो…









