Lok Sabha Election 2024 : बिहार की दरभंगा लोकसभा सीट पर भाजपा ने एक बार फिर भाजपा उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, लालू प्रसाद यादव की राजद ने पहली बार यादव प्रत्याशी पर दांव लगाया है। भाजपा की ओर से गोपालजी ठाकुर चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने पिछला लोकसभा चुनाव यहीं से जीता था। राजद ने उनके सामने 6 बार के विधायक ललित यादव को टिकट दिया है।
Bihar Lok Sabha Elections :
Elections will be held in all the seven phases in Bihar .
Darbhanga , Begusarai will vote in 4th phase 👇#LokasabhaElection2024 #GeneralElection #electiondates #Election2024 pic.twitter.com/EmE98o3f6X— Priyanshu ( Modi ka Parivar ) (@pm07052023) March 16, 2024
बता दें कि पहले राजद की ओर से इस सीट पर मोहम्मद अली अशरफ फातमी को प्रत्याशी बनाया जाता था। उन्हें इस बार मधुबनी से टिकट दिया गया है। बीच में फातमी राजद छोड़कर नीतीश कुमार की जदयू में शामिल हो गए थे। लेकिन जब वहां उन्हें टिकट नहीं मिला तो फिर राजद में वापसी कर ली। फिलहाल दरभंगा सीट पर मुख्य लड़ाई गोपालजी ठाकुर और ललित यादव के बीच की बताई जा रही है।
वोटर्स में ब्राह्मणों की संख्या सबसे ज्यादा
दरभंगा के मतदाताओं की बात करें तो यहां ब्राह्मण वोटर्स की संख्या सबसे ज्यादा है। इसीलिए भाजपा ने इस बार भी ब्राह्मण चेहरे पर भी भरोसा जताया है। वोटर्स में मुस्लिम दूसरे स्थान पर और यादव मतदाता तीसरे स्थान पर हैं। बता दें कि दरभंगा लोकसभा सीट से 8 बार ब्राह्मण सांसद बन चुके हैं। राजद ने 6 लोकसभा चुनावों के बाद यादव प्रत्याशी को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है।
ब्राह्मण और मुसलमान वोटर हैं निर्णायक
साल 1991 के लोकसभा चुनाव से लेकर 2019 के चुनाव तक अशरफ फातमी यहां से 4 बार सांसद चुने गए हैं। उनके अलावा 3 बार कीर्ति आजाद (भाजपा के टिकट पर) और एक बार गोपालजी ठाकुर जीते हैं। यहां के चुनाव में हार-जीत का निर्णय ब्राह्मण और मुसलमान मतदाता ही करते हैं। हालांकि, इसमें अनुसूचित जनजाति और अति पिछड़ा जाति वर्ग की भूमिका को भी कम करके तो नहीं आंका जा सकता है।
Amrit Bharat Express from Darbhanga to Sitamarhi!
Ahead of Lok Sabha polls, we bring to you a ground report through a train journey in Amrit Bharat Express from Darbhanga to Sitamarhi
Watch Full Program | https://t.co/aIBTM1akCT@RajeshRajDD pic.twitter.com/3ipO75Op1E
— DD News (@DDNewslive) March 16, 2024
पिछले चुनाव का कैसा रहा था परिणाम?
पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से गोपालजी ठाकुर और राजद की ओर से अब्दुल बारी सिद्दीकी चुनाव लड़े थे। इसमें गोपालजी ठाकुर ने 5 लाख 86 हजार 668 वोट पाकर जीत हासिल की थी। वहीं, दूसरे स्थान पर रहे सिद्दी के खाते में केवल 3 लाख 18 हजार 689 वोट आए थे। वोट प्रतिशत की बात करें तो गोपालजी ठाकुर को 60.76 प्रतिशत और सिद्दीकी को 33.01 प्रतिशत वोट मिले थे।
ये भी पढ़ें: बिहार की इस सीट पर आज तक नहीं चुनी गई महिला सांसद
ये भी पढ़ें: बीच सभा में फूट-फूट कर क्यों रो पड़े कांग्रेसी तारिक अनवर
ये भी पढ़ें: लालू यादव की इस सीट पर तय नहीं हो पा रहा है उम्मीदवार