Crime News: बिहार के सुपौल जिले में शनिवार देर रात बाइक सवार दो हमलावरों ने पानीपूरी खा रहे शिक्षक और दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
बदमाशों ने 7 राउंड फायरिंग की
बिहार पुलिस के अनुसार, गोलीबारी में मरने वालों की पहचान सरकारी स्कूल के शिक्षक 42 वर्षीय मोहम्मद नुरुल्ला और दुकान के मालिक 40 वर्षीय सिकंदर दास के रूप में हुई है। रात को नुरुल्लाह खाना खाने के बाद दीनापट्टी गांव के दास टोला में पास की एक दुकान पर गए। तभी वहां बाइक से दो हमलावर पहुंचे और अंधाधूंध फायरिंग शुरू कर दी। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बदमाशों ने सात राउंड फायरिंग की। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार ने रंजिश की जताई आशंका
शिक्षक के परिवार वालों ने बताया कि नूरुल्ला रात को खाना खाने के बाद पानीपुरी खाने के लिए दुकान पर गए थे, तभी उनकी और दुकानदार की हत्या कर दी गई। परिवार वालों ने वारदात के पीछे किसी रंजिश की आशंका जताई है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद खौफ का माहौल है।
बिहार की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-