Ramcharitmanas: बिहार (Bihar) की सत्ता में काबिज महागठबंधन (Mahagathbandhan) में सब कुछ ठीक नही चल रहा है। जदयू (JDU) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने आरजेडी (RJD) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। उन्होंने कहा कि आरजेडी को रामचरितमानस पर अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए। वक्त बीत रहा है और लोगों में इसका गलत मैसेज जा रहा हैं।
सीएम नीतीश अब तक चुप
रामचरितमानस पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अब तक चुप हैं। लेकिन जेडीयू (JDU) सूत्रों की माने तो शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद नीतीश कुमार असहज महसूस कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से भी बात की हैं। समाधान यात्रा (Samadhan Yatra) में वे जहां भी जाते हैं मीडिया रामचरितमानस पर उनसे सवाल जरूर करता हैं।
आरजेडी कर रही बीजेपी को सपोर्ट
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा मंत्री का बयान बीजेपी (BJP) को मजबूत कर रहा हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आरजेडी जानबूझकर ऐसे बयान दिलवा रही हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह से आरजेडी के मंत्री और नेता बोल रहे। उससे साफ लगता है कि यह भारतीय जनता पार्टी की मदद कर रहे। यह जो विषय है रामचरित मानस का ऐसे विषयों पर यदि चर्चा होगी तो किस पार्टी को फायदा होगा?
बीजेपी की पिच पर हमें नुकसान
जदयू नेता ने कहा कि सोशल जस्टिस पर चर्चा हो उनका विभाग शिक्षा है, उस पर चर्चा हो। स्वास्थ्य में बिहार कितना पीछे है, उस पर चर्चा हो। इन विषयों पर इनका ध्यान होना चाहिए। और यह पहुंच जाते हैं रामचरित मानस पर। रामचरित मानस जैसे विषयों पर चर्चा होगी तो सीधे तौर पर भाजपा को फायदा होगा। भारतीय जनता पार्टी के मैदान पर और उनकी पिच पर हम लोग जाकर खेलना शुरू करेंगे तो क्या होगा? इससे भारतीय जनता पार्टी को फायदा होगा।
मेरी भूमिका सीएम तय करेंगे
उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने को डिप्टी सीएम बनाने की बात पर कहा कि इस मुद्दे पर सीएम तय करेंगे। अब पार्टी को तय करना है कि मेरा उपयोगिता क्या होनी है लेकिन, यह तो सच है कि मैं पिछले 2 साल से पवेलियन में बैठा हूं और यह पार्टी और मुख्यमंत्री को तय करना है कि मैं क्या कर रहा हूं।