---विज्ञापन---

Ramcharitmanas Controversy: CM नीतीश ने शिक्षा मंत्री के बयान पर कह दी ये बड़ी बात, जाने…

Ramcharitmanas Controversy: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने रामचरितमानस विवाद पर आज अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि कहीं कोई विवाद नहीं है। हमारा मानना है कि कोई भी किस धर्म को मानने वाला है, उसमें कहीं किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। और पढ़िए –JLF 2023: 19 जनवरी से फिर […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 18, 2023 11:03
Share :
CM NITISH KUMAR

Ramcharitmanas Controversy: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने रामचरितमानस विवाद पर आज अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि कहीं कोई विवाद नहीं है। हमारा मानना है कि कोई भी किस धर्म को मानने वाला है, उसमें कहीं किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

और पढ़िए –JLF 2023: 19 जनवरी से फिर सजेगा साहित्य का मेला, जानिए इस बार क्या होगा खास

---विज्ञापन---

सभी लोग अपने तरीके से करें धर्म का पालन

उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने तरीके से धर्म का पालन करें। इसमें कहीं, कोई हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। जिसका जो मन है, जैसे पूजा करना है, करे। इसमें कोई बात नहीं होनी चाहिए। अब तो डिप्टी सीएम (DY CM) ने भी बोल दिया है। कहीं कोई विवाद नहीं है। आपको बता दे कि सीएम ने आज पहली बार शिक्षा मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। वो समाधान यात्रा (Samadhan Yatra) पर आज अरवल (Arwal) पहुंचे हैं।

सीएम ने लोगों से किया संवाद

बिहार में चल रही समाधान यात्रा के तहत सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को अरवल पहुंचे। इसके अलावा मुख्यमंत्री जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी से रूबरू हुए। ग्रामीण सोलर योजना का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने वार्ड में भ्रमण कर लोगों से संवाद किया। उन्होंने लोगों से सात निश्चय योजना के बारे में भी लोगों से जानकारी ली।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –SC से AAI को बड़ी राहत, अब आगरा में बनेगा नया टर्मिनल और बढ़ेगा एयरपोर्ट ट्रैफिक

यह कहा था शिक्षा मंत्री ने

उन्होंने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में कहा था कि रामचरितमानस से नफरत फैलती है। उन्होंने कहा- रामचरित मानस समाज में दलितों-पिछड़ों और महिलाओं को पढ़ाई से रोकता है। उन्हें उनका हक दिलाने से रोकता है।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 17, 2023 05:16 PM
संबंधित खबरें